Year Ender 2024: इस साल इन सेलेब्स ने खोए अपने करीबी, कांच की तरह बिखरे परिवार

साल 2024 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. वहीं ये साल कुछ लोगों के लिए खुशियों से भरा हुआ रहा, तो कुछ के लिए दुखों से भरा रहा. कुछ के घर नए मेहमान आए तो कुछ के परिवार के सदस्य बिछड़ गए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 ऋषि कपूर

Year Ender 2024

दिसंबर का महीना चल रहा है और 2024 बस खत्म होने की कगार पर है. हर साल हर किसी के लिए अलग-अलग होता है. किसी के लिए खुशियों से भरा हुआ तो किसी के लिए दुखों से भरा हुआ. 2024 लाखों फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा. जहां एक तरफ कुछ के घर नए मेहमान आए तो कुछ के परिवार के सदस्य बिछड़ गए. यह साल हर किसी के लिए अलग रहा. 

Advertisment

मलाइका अरोड़ा के पिता

मलाइका अरोड़ा के पिता

इस साल मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने छत से कूदकर सुसाइड कर ली थी. जिसके बाद से मलाइका अरोड़ा टूट गई थी. एक्ट्रेस का उनके पिता से काफी क्लोज बॉन्ड था. एक बेटी के लिए पिता को खो देना काफी दर्दनाक है. मलाइका अरोड़ा के पिता की खबर सुनते ही अरबाज खान भी तुरंत ही उनके घर के बाहर पहुंच गए थे और इस मुश्किल वक्त में उन्होंने उनका पूरा साथ दिया. इसके अलावा मलाइका के मुश्किल वक्त में अर्जुन ने भी उनका पूरा साथ दिया था. 

अश्विनी धीर के बेटे 

अश्विनी धीर के बेटे 

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अश्विनी धीर के बेटे की जान चली गई थी. एक हादसे ने डायरेक्टर और उनके परिवार से सब कुछ छीन लिया था. उन्होंने वन टू थ्री, यू मी और हम, क्रेजी 4 और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्में दी है. उनके बेटे अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे जलज धीर का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था और वो हमेशा के लिए इस दुनिया को कम उम्र में अलविदा कह गए थे. 

सुहानी भटनागर 

अतुल परचुरे

'दंगल' फेम एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में इसी साल निधन हो गया था. सुहानी भटनागर लंबे समय से बीमार थी और उनका इलाज चल रहा था. उनकी मौत की खबर से उनके घरवालों के साथ-साथ फैंस का भी शॉक्ड हो गए थे. 

ऋतुराज सिंह 

अतुल परचुरे

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर ऋतुराज सिंह का कार्डिएड अरेस्ट के चलते निधन हो गया था. ऋतुराज सिंह ने 59 साल की उम्र में फरवरी में आखिरी सांस ली थी.

पंकज उधास 

अतुल परचुरे

अपनी गजलों से लोगों को दीवाना बनाने वाले पंकज उधास का साल 2024 की फरवरी में निधन हो गया था. पकंज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हुआ था.

अतुल परचुरे

अतुल परचुरे

टीवी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचने वाले अतुल परचुरे का इसी महीने यानी अक्टूबर में 57 साल की उम्र में निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे.

ये भी पढ़ें - इस चीज में जाता है 'देसी गर्ल' का पैसा, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

bollywood news hindi CELEBRITY DEATH Year Ender 2024 malaika arora father anil arora dies by suicide reason Malaika arora father Entertainment News in Hindi मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment