/newsnation/media/media_files/2024/12/18/tL2a5MS2O8F6agMGq9mR.jpg)
प्रियंका चोपड़ा
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक काफी सारी चीजों की अपडेट्स सोशल मीडिया पर देती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनका पैसा कहां जाता है और कहां नहीं. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए आपको बताते है कि एक्ट्रेस का ये पैसा कहा जाता है और कहां नहीं.
वीडियो शेयर की
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर हाल ही में बच्चे का एक मजेदार वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक बच्चा हंसते और खेलते नजर आए. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- आपका पैसा कहां जाता है? वीडियो में बच्चा अपने पेट की ओर इशारा करता है और पेट के साथ खेलता हुआ नजर आता है. प्रियंका की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है.
लग्जरी के बारे में किया खुलासा
इसके अलावा प्रियंका ने लाइफ की असली लग्जरी के बारे में बताते हुए लिखा- समय, हेल्थ, शांत दिमाग, ट्रैवल, बिना गिल्ट के रेस्ट, शांत और 'बोरिंग' दिन, वो लोग जिन्हें आप प्यार करते हो और वो लोग जो आपको प्यार करते हैं, घर का बना खाना और मीनिंगफुल बातचीत आपकी असली लग्जरी हैं.
प्री-क्रिसमस की पार्टी
हाल ही में एक्ट्रेस ने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी और पालतू पेट के साथ डॉग के साथ घर पर अपने प्री- क्रिसमस इवेंट पार्टी की थी. एक्ट्रेस ने इसकी फोटो भी शेयर की थी. फोटो में एक्ट्रेस अपने पति निक के बगल में बैठी हैं और रोमांटिक पल शेयर करती दिखाई दीं. दोनों निक और प्रियंका साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने शानदार रेड कलर की आउटफिट पहना. वहीं, निक काले रंग के सूट में स्टाइलिश दिख रहे थे. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- होम.
इस फिल्म में दिखेगी एक्ट्रेस
एक फोटो में प्रियंका और निक की लाडली मालती मैरी खेलती दिखाई दी थी. हाल ही में प्रियंका और निक सउदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी. एक्ट्रेस जल्द ही एक्शन-थ्रिलर ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन में दिखाई देंगी. इसके अलावा उनकी झोली में फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ भी है. उनके हाथ में द ब्लफ भी है.
ये भी पढ़ें - 1 किसिंग सीन के लिए इस एक्टर ने लिए 37 रिटेक, किस करना बन गया था सिरदर्द