'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा के सामने आएगा सच, दोबारा बेहोश होगी रूही

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आपको जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में आपको ट्विस्ट नजर आने वाले है. शो में अभिरा को जल्द ही पता चलने वाला है कि उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. यह शो अपनी जबरदस्त कहानी से टीआरपी चार्ट में काफी मजेदार चल रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिसकी वजह से वह टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. अब तक आपने देखा कि अभिरा अपने बेबी के साथ घर में 10 दिन बाद वापसी करने जा रही है. वहीं रूही अभी भी कोमा में ही है और वो भी घर आ जाती है. जहां सब लोग अभिरा के बच्चे को खिलाने में बीजी होते है. वहीं अरमान सबके सामने शांत रहने की कोशिश करता है. 

Advertisment

अरमान भड़केगा घरवालों पर 

अरमान सबके सामने शांत रहता है और सबसे पहले रूही का बच्चा अपनी मां के हाथ में देता है. वहीं प्रोमो के मुताबिक कियारा, कृष, आर्यन और चारू सब मिलकर रोहित से बात करने की कोशिश करते है और उसका मन बहलाने की कोशिश करते है कि उसी टाइम अरमान सब पर चिला देता है.

कोई किसी का दर्द नहीं समझता 

अरमान सबसे कहता है- 'बस! आपके हंसी मजाक से, झूठे केसों की बातों में उलझकर, क्या एक बाप ये भूल जाएगा कि उसने अपना बच्चा खोया है? सब लोग कहते हैं कि हम आपका दर्द समझते हैं, हम आपका दर्द समझते हैं. अरे जिसपर ये बात बीतती है उसे खुद समझने में वक्त लग जाता है कि उसके साथ क्या हुआ है.' 

रूही होगी दोबारा बेहोश

वहीं दूसरी और रूही को होश तो आ जाता है, लेकिन वो कुछ बोल नहीं पाती है. जिसके बाद बी-नानू उसे बताते है कि उसका बच्चा इस दुनिया में नहीं रहा. जिससे रूही पूरी तरह टूट जाती है और दोबारा बेहोश हो जाती है. अरमान के भड़क जाने के बाद अभिरा को अरमान पर शक होने लगता है. 

अभिरा के सामने आएगा सच 

अभिरा अरमान से पूछती है कि 'तुम मुझसे क्या छीपा रहे हो अरमान?' जिसके बाद अरमान अभिरा के सवालों का जवाब नहीं दे पाएगा और रोहित आकर बात को संभाल लेगा और अभिरा के सवालों के जवाब देना शुरु कर देगा. 

ये भी पढ़ें- 49 साल की सकीना को हुआ 30 साल के बिजनेसमैन के साथ प्यार? दोनों की कोजी तस्वीरें हुई वायरल

 

 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode latest-news ye rishta kya kehlaata hai
      
Advertisment