'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में डिलीवरी से पहले दोनों बहुओं पर मंडराया खतरा, एक की निकली चींख, तो दूसरी के साथ हुआ कुछ ऐसा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आपको जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में 5 महीने का लिप आ चुका है . जिसके बाद दोनों बहनों की गोद भराई की रस्में देखने को मिल रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. यह शो अपनी जबरदस्त कहानी से टीआरपी चार्ट में काफी मजेदार चल रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिसकी वजह से वह टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. शो में 5 महीने का लीप आ गया है. जिसके बाद रूही और अभिरा की गोद भराई की रस्म दिखाई जा रही है. 

Advertisment

घर में होगा अपशगुन 

शो में आप देखेंगे कि अभिरा अपने बच्चे को महसूस नहीं कर पा रही होती है. जिसके बाद वो डॉक्टर के पास जाती है. जिसके बाद वो अपने बच्चे को महसूस कर पाती है. वहीं दूसरी और  विद्या और दादी सा अभिरा और रूही के पैरों वाला कपड़ा लेकर पंडित के पास जाती है. जहां दोनों को पता चलता है कि उनके घर में एक ही बच्चा आएगा. वहीं दूसरी और रूही की नफरत दिन-ब-दिन बढ़ती ही जाती है. 

बी- नानू के घर होगी गोद भराई

बी- नानू के घर अभिरा और रूही दोनों की गोद भराई की रस्म चल रही होती है. इस बीच विद्या और दादी सा के चेहरे के रंग उड़ गए हैं जिसे देख मनीषा और अन्य घरवाले नजरअंदाज नहीं कर पाते. गोद भराई की रस्म में रुही के साथ-साथ विद्या अभिरा को भी आशीर्वाद देती है और उसका ख्याल भी रखती है. फंक्शन में रोहित और अरमान गेम खेलते हैं और सभी परिवार खूब मस्ती करते हैं.

किसी एक के बच्चे की जाएगी जान 

अचानक से अभिरा के पेट में दर्द होने लगता है. जिससे सारे घरवाले उसका ध्यान रखने में बीजी हो जाते है और रूही ये सब देखकर काफी जल जाती है और वहां से अकेले गाड़ी चलाकर ले जाती है. जिसके बाद उसका काफी बड़ा एक्सीडेंट हो जाता है. वहीं अब देखना होगा कि अभिरा या रूही में से कोई एक ही अपने बच्चे को बचा पाएगा. 

ये भी पढ़ें- सौतेली मां करीना ने सारा से किया था ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode ye rishta kya kehlaata hai
      
Advertisment