New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/OXKMkfhUt7dwkElSPlng.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Social Media
Yashvardhan-Rasha Dance Video: गोविंदा और रवीना की जोड़ी ने 90 के दशक में बड़े पर्दे पर काफी धमाल मचाया था. फैंस को इनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आया करती थी. दोनों सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी काफी अच्छे दोस्त हैं. वहीं, अब इन दोनों की दोस्ती अगली पीढ़ी में पहुंच गई है और दोनों के बच्चों के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. रवीना और गोविंदा के बच्चे यशवर्धन आहूजा और राशा थडानी भी काफी अच्छे दोस्त हैं. इस बीच दोनों का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर यशवर्धन आहूजा के बर्थडे पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राशा थडानी दिल खोलकर डांस करती नजर आ रही है. राशा के साथ बर्थडे बॉय भी डांस कर रहे हैं और ये दोनों अपने पेरेंट्स गोविंदा और रवीना के सुपरहिट सॉन्ग ‘अंखियों से गोली मारे पर’ पर डांस करते दिखें. राशा बिल्कुल अपनी मां रवीना टंडन की तरह डांस कर रही हैं. दोनों की एनर्जी बिल्कुल रवीना और गोविंदा की तरह ही लग रही है. फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
राशा और यशवर्धन का डांस देखने के बाद फैंस को रवीना और गोविंदा की याद आने लगी और वो ‘अंखियों से गोली मारे’ गाने के सिक्वल की डिमांड करने लग गए. एक यूजर ने लिखा, 'तमन्ना है कि अंखियों से गोली मारे 2 में इस जोड़ी को देख पाएंगे.' दूसरे यूजर ने लिखा, टओल्ड इज गोल्ड.ट तीसरे यूजर ने लिखा, टबड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह.' बता दें, राशा थडानी ने इस साल अजय देवगन की पीरियड फिल्म आजाद से अमान देवगन के साथ डेब्यू किया है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं, यशवर्धन जल्द ही डेब्यू करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- मीका सिंह का घर डिजाइन करने से पहले गोरी खान ने रखी ये शर्त, शाहरुख ने सिंगर को पहले ही दे दी थी चेतावनी