मीका सिंह का घर डिजाइन करने से पहले गोरी खान ने रखी ये शर्त, शाहरुख ने सिंगर को पहले ही दे दी थी चेतावनी

Mika Singh on Shahrukh Khan: सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से अपना मुंबई वाला घर डिजाइन कराया था.

Mika Singh on Shahrukh Khan: सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से अपना मुंबई वाला घर डिजाइन कराया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
mika (1)

Image Source- Social Media

Mika Singh on Shahrukh Khan: पंजाबी गानों के लिए मशहूर सिंगर हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. सिंगर ने इस दौरान अपने लाइफ से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताया. वहीं उन्होंने शाहरुख खान का भी जिक्र किया और कहा कि वो उनके काफी अच्छे दोस्त हैं. मीका सिंह ने ये भी बताया कि उनका 99वें घर जो उन्होंने मुंबई में बनवाया उसका इंटीरियर गौरी खान ने किया था, जिसके लिए किंग खान की पत्नी ने एक शर्त भी रखी थी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Advertisment

शाहरुख खान ने मीका को दी चेतावनी

मीका सिंह (Mika Singh) ने अपने इंटरव्यू में गौरी खान (Gauri Khan) के काम की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपना मुंबई वाला घर उनसे डिजाइन करवाना चाहते. जिसके लिए उन्होंने सबसे पहले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से बात की. सिंगर ने बताया कि जब उन्होंने किंग खान को इस बारे में बताया तो एक्टर ने उन्हें चेतावनी दी. शाहरुख ने मजाक करते हुए कहा- 'लूटेगी तुझे, महंगा करेगी!' शाहरुख कि ये बात सुन मीका हंस पड़े और उन्होंने एक्टर ने कहा कि वो अपने सपनों के घर को गौरी से ही डिजाइन करवाना चाहते हैं. 

गौरी ने रखी थी ये शर्त

इसके बाद मीका ने जब गौरी से इस बारे में बात की तो उनकी टीम सिंगर के घर पहुंची. हालांकि प्रोजेक्ट को करने से पहले गौरी ने मीका के सामने एक शर्त रखी थी. सिंगर ने बताया-  'गौरी भाभी ने एक मांग रखी थी, मैं जो करूंगी तूने सवाल नहीं करना. उनकी एक्सपर्टीज की इज्जत करते हुए, मैंने हामी भर दी. मैं हमेशा बेज या ब्राउन रंग इस्तेमाल करता हूं, लेकिन घर के  अंदर उन्होंने ग्रीन कलर का सोफा डाला है!' मीका ने आगे कहा- 'पूरे दो साल में उन्होंने मेरे घर का कायाकल्प कर दिया. मैं रिजल्ट देखकर दंग रह गया था.'

ये भी पढ़ें-  Baaghi 4: खून से लथपथ चेहरा, मुंह में सिगरेट लिए नजर आए टाइगर श्रॉफ, बोले- 'इस बार पहले जैसा नहीं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan gauri khan latest news in Hindi Mika Singh
      
Advertisment