Baaghi 4: खून से लथपथ चेहरा, मुंह में सिगरेट लिए नजर आए टाइगर श्रॉफ, बोले- 'इस बार पहले जैसा नहीं'

Baaghi 4 New Poster: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर फिल्म के मेकर्स ने ‘बागी 4’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया है.

Baaghi 4 New Poster: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर फिल्म के मेकर्स ने ‘बागी 4’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
baaghi 4

Image Source- Social Media

Baaghi 4 New Poster: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत एक्शन रोमांट‍िक फिल्म हीरोपंती से की थी. इसके बाद उन्हें फिल्म बागी में देखा गया, ज‍िसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और एक्टर की परफॉर्मेंस में उन्हें लोगों के बीच पॉपुलर कर दिया. इस फिल्म को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि इसका सीक्वल बागी 2 भी आया. फिर बागी 3 और अब मेकर्स फिल्म का तीसरा सीक्वल बोगी 4 लेकर आ रहे हैं. वहीं, 2 मार्च को टाइगर अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर फिल्म के मेकर्स ने ‘बागी 4’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया है.

Advertisment

बागी 4 का नया पोस्टर जारी

टाइगर श्रॉफ के बर्थडे (Tiger Shroff Birthday) पर फिल्म 'बागी 4' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर पर टाइगर का थ्रिलर लुक देखने को मिल राह है. एक्टर के  चेहरे से खून निकल रहा है और वो मुंह में सिगरेट लिए नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को साजिद नाडियाडवाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्टर को बर्थडे विश किया है. वहीं, टाइगर ने भी सेम पोस्ट शेयर कर लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है. एक्टर ने बागी फ्रैंचाइजी को अपनी पहचान बदने का श्रेय दिया. इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी बताया कि कि इस बार फिल्म में क्या देखने को मिलेगा.

टाइगर ने कैप्शन में क्या कहा?

बागी 4 के पोस्टर को शेयर करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा- 'जिस फ्रैंचाइज ने मुझे पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने की एक्साइटमेंट दिखाने की अनुमति दी, वह अब मेरी पहचान बदल रही है. इस बार वह पहले जैसे रूप में नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे जैसे आपने 8 साल पहले किया था.' वहीं,  इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं और अभी से  फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट कियारा का इस तरह ख्याल रखते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ढीले-ढाले कपड़ों में बेबी बंप छिपाती दिखीं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Tiger Shroff latest news in Hindi Baaghi 4 Tiger shroff birthday Baaghi 4 second poster
      
Advertisment