कौन हैं सिद्धांत नाग? जिन्हें डेट कर रही Toxic की ये एक्ट्रेस, दोनों की वायरल फोटो ने मचाई हलचल

Rukmini Vasanth Dating Rumours With Siddhant Nag: सिद्धांत नाग के संग टॉक्सिक एक्ट्रेस की की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तो चलिए जानते हैं कौन है सिद्धांत नाग?

Rukmini Vasanth Dating Rumours With Siddhant Nag: सिद्धांत नाग के संग टॉक्सिक एक्ट्रेस की की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तो चलिए जानते हैं कौन है सिद्धांत नाग?

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
yash Toxic actress Rukmini Vasanth dating rumours with Siddhant Nag photo viral

Photograph: (Instagram)

Rukmini Vasanth Dating Rumours With Siddhant Nag: साउथ सिनेमा में इन दिनों टॉक्सिक एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत का नाम हर तरफ छाया हुआ है. 'कांतारा: चैप्टर 1' में राजकुमारी कनकवती के किरदार ने उन्हें घर-घर पहचान दिला दी. इसी बीच अब एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो एक शख्स के साथ बेहद करीब नजर आ रही हैं. फोटो देखते है फैंस और यूजर्स के बीच चर्चा शुरू हो गई कि आखिर ये शख्स कौन है और क्या रुक्मिणी किसी को डेट कर रही हैं?

Advertisment

कौन हैं सिद्धांत नाग?

वायरल तस्वीर में रुक्मिणी वसंत फोटोग्राफर सिद्धांत नाग के साथ दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में दोनों का बॉन्ड काफी कम्फर्टेबल लग रहा है. एक्ट्रेस कहीं रुक्मिणी सिद्धांत के कंधे पर सिर रखे दिखती हैं तो कहीं उनका हाथ थामे नजर आती हैं. ये वजह है कि लोग इसे सिर्फ दोस्ती नहीं, बल्कि कुछ और मानने लगे हैं. बताया जा रहा है कि ये फोटो साल 2022 की है लेकिन अब अचानक चर्चा में आ गई है. इससे पहले भी सिद्धांत ने रुक्मिणी के जन्मदिन पर एक्ट्रेस के लिए प्यार सा पोस्ट शेयर किया था. जिसने इन अफवाहों को और हवा दी.

अब बात करें सिद्धांत नाग की तो वो सिर्फ फोटोग्राफर ही नहीं बल्कि थिएटर और आर्ट से भी जुड़े हुए हैं. बेंगलुरु में रहने वाले सिद्धांत का बैकग्राउंड काफी दिलचस्प है. एक्ट्रेस ने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है म्यूजिक और फुटबॉल में भी रुचि रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि रुक्मिणी और सिद्धांत पिछले कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और करीब भी हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें: Upcoming Movies: क्राइम 101 से स्क्रीम 7 तक इस फरवरी 2026 में आएंगी ये जबरदस्त हॉलीवुड फिल्में

Yash Rukmini Vasanth Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups
Advertisment