Upcoming Movies: क्राइम 101 से स्क्रीम 7 तक इस फरवरी 2026 में आएंगी ये जबरदस्त हॉलीवुड फिल्में

Hollywood Upcoming Movies: साल 2026 के फरवरी महीने में एक के बाद एक बड़ी हॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. वैलेंटाइन वीक से लेकर महीने के आखिरी हफ्ते तक सिनेमाघरों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी.

Hollywood Upcoming Movies: साल 2026 के फरवरी महीने में एक के बाद एक बड़ी हॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. वैलेंटाइन वीक से लेकर महीने के आखिरी हफ्ते तक सिनेमाघरों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Upcoming hollywood Movies Crime 101 scream 7 the sheep detectives GOAT

Hollywood Upcoming Movies

Hollywood Upcoming Movies: इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों (Hollywood Movies) का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ सालों में कई हॉलीवुड फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. साल 2025 में भी कई बड़ी फिल्में 100 और 200 करोड़ के क्लब में शामिल रहीं. अब मेकर्स की नजर साल 2026 पर है खासकर फरवरी महीने पर जहां एक के बाद एक बड़ी हॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. वैलेंटाइन वीक से लेकर महीने के आखिरी हफ्ते तक सिनेमाघरों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी.

Advertisment

क्राइम 101 

क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म क्राइम 101 (Crime 101) 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. डॉन विंसलो की नॉवल पर बनी इस फिल्म में हाले बेरी भी अहम रोल में हैं.

वुथरिंग हाइट्स

रोमांस पसंद करने वालों के लिए 'वुथरिंग हाइट्स' (Wuthering Heights) एक खास फिल्म हो सकती है. मार्गोट रॉबी और जैकब एलॉर्डी की ये फिल्म भी 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वैलेंटाइन वीक में ये एक परफेक्ट थिएटर चॉइस बन सकती है.

गोएट

एनिमेशन और स्पोर्ट्स का मजेदार कॉम्बिनेशन लेकर आ रही फिल्म गोएट (Goat) भी 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फैमिली ऑडियंस और बच्चों के लिए ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

द शीप डिटेक्टिव्स

ह्यू जैकमैन की मिस्ट्री-कॉमेडी फिल्म 'द शीप डिटेक्टिव्स' (The Sheep Detectives) 26 फरवरी 2026 को थिएटर में रिलीज होगी. हल्की-फुल्की कहानी और फैमिली एंटरटेनमेंट के लिए ये फिल्म अच्छा ऑप्शन हो सकती है.

स्क्रीम 7

हॉरर फैंस के लिए स्क्रीम 7 (Scream 7) 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कोर्टनी कॉक्स की वापसी और डरावनी कहानी इसे महीने की सबसे अलग फिल्म बनाती है.

ये भी पढ़ें: Tanya Mittal का एक तरफ गौरव पर फूटा गुस्सा, तो दूसरी तरफ अमाल संग बॉन्ड को लेकर कही चौंकाने वाली बात

hollywood movies
Advertisment