Tanya Mittal का एक तरफ गौरव पर फूटा गुस्सा, तो दूसरी तरफ अमाल संग बॉन्ड को लेकर कही चौंकाने वाली बात

Tanya Mittal Breaks Silence: तान्या मित्तल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया. जिसमें तान्या मित्तल ने अमाल के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर किया. दूसरी ओर गौरव खन्ना पर उनका गुस्सा फूटा.

Tanya Mittal Breaks Silence: तान्या मित्तल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया. जिसमें तान्या मित्तल ने अमाल के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर किया. दूसरी ओर गौरव खन्ना पर उनका गुस्सा फूटा.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Tanya Mittal get angry on bigg boss 19 winner gaurav khanna expressed her feelings for amaal mallik

Photograph: (Film Window)

Tanya Mittal Breaks Silence: बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तान्या ने शो के बाद की अपनी जिंदगी, ट्रोलिंग और  टूट रिश्तों पर खुलकर बात की. तान्या ने बताया कि कुछ लोगों के शब्दों से उन्हें गहरी ठेस पहुंची. तान्या ने अमाल के लिए अपनी फीलिंग्स भी जाहिर कीं और दुबई के सक्सेस पार्टी में गौरव खन्ना के व्यवहार पर नाराजगी जताई. तान्या ने कहा कि अब वो नेगेटिव लोगों से दूर रहकर अपनी खुशी और शांति पर ध्यान देना चाहती हैं.

Advertisment

तान्या मित्तल ने हाल ही में फिल्मी विंडो को इंटरव्यू देते हुए गौरव खन्ना को लेकर कहा कि, 'मुझे गौरव जी का एटीट्यूड कुछ बहुत ही अजीब लगा क्योंकि आप लोग कह रहे हो मैं मन में रख के चल रही हूं. मैं तो बिल्कुल नॉर्मल हूं. मैं किसी से बदतमीजी नहीं कर रही. अगर मैं मन में रख के चलूं तो मैं सबको उल्टा सीधा बोलूं. जैसे वो लोग मुझे अभी भी बोल रहे हैं. तो मन में रख के वो सब लोग चल रहे हैं कि हर इंटरव्यू में मेरी बुराई, हर पब्लिक का ही इवेंट हो रहा है. वहां आप मेरे साथ ऐसा कर रहे हो, बिहेव कर रहे हो सबके सामने.'

'ऐसे आप बात नहीं कर सकते हैं'

तान्या दुबई इवेंट को याद करते हुए कहा कि, 'गौरव जी को स्टेज पे ऐसे बोलने की क्या जरूरत थी? आपको अग्नि परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी जा के बैठ जाओ ये क्या तरीका है बात करने का? मैं तो स्टेज पे रिस्पेक्टफुली खड़ी हूं ना आपके लिए और सुन रही हूं आपकी बात आपने तो बुलाया भी नहीं था तो मतलब ऐसे आप बात नहीं कर सकते हैं. अगर कोई आ रहा है और आपको जय श्री राम बोल रहा है और आप बोल रहे हैं अब जा अब आप आ गई हो तो भाई जितना बकलावा खाना है खाओ ऐसे आप बात नहीं कर सकते हैं.'

'मेरे को बहुत अच्छा लगता था अमाल'

अमाल के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए कहा कि, 'अमाल की फ्रेंडशिप को मैं बहुत मिस करती हूं. मेरे को बहुत अच्छा लगता था अमाल. अमाल मेरे को बहुत एक कंफर्ट देता था कि जो मैं हूं मैं रहूं. वो समझता था कि मैं किस बैकग्राउंड से आती हूं क्या फैमिली है वो मेरे को कंफर्ट देता था. मेरे लिए लड़ता भी था सबसे और खूब एंजॉय करते थे हम बाद में पता नहीं उसको कौन सा दौरा पड़ा जो इरिटेट कर रहा है अभी तक वो दौरा खत्म नहीं हो रहा है लेकिन बहुत अच्छा था.

तान्या ने आगे कहा कि, 'अब वो लोग क्या है मेरे को बुरा मान के ही खुश हैं कि ये झूठी है ये खराब है. तो मैं उन लोगों को बहुत ज्यादा सफाई देना पसंद नहीं करती हूं तो अब जैसे इतना उन लोग की सेवा करने के बाद आप मेरे आप मेरी जगह हो के देखो कि नीलम मेरे को छोटू बुलाती थी वहां पे। ठीक है? मतलब अपने सर्वेट जैसे छोटू बुलाते हैं वैसे बुलाती थी ये कर वो कर सब कुछ कर.' 

'मैं किसी को जाकर बुरा तो बोल नहीं रही'

शो में शहबाज के दिए बयान को लेकर तान्या ने बोलै कि, 'शहबाज को मैं बिल्कुल भाई मानती थी. उसके पैर दबाए हैं मैंने हाथ दबाए वो कह रहे हैं कि हम तेरे को कुत्ता बना देंगे तो अब आप ये सब चीजें सुनते हो कि आप सबको खराब ही लगते हो तो फिर जिन लोग को आप खराब लगते हो तो आप उन लोग के से कैसे बात करोगे? मतलब मैं किसी को जाकर बुरा तो बोल नहीं रही लड़ाई कर नहीं रही मेरा बस ये है कि अगर मैं आपको बुरी लगती हूं तो जिन लोगों को मैं अच्छी लगती हूं मैं उनके साथ टाइम स्पेंड करूंगी क्योंकि मेरी लाइफ के बहुत थोड़े से दिन बचे हैं. हाफ लाइफ आई हैव ऑलरेडी क्रॉस 30 आई एम तो 60 के बाद तो वैसे भी आपका बुढ़ापा ही है. तो मैं 30  साल उन लोग के साथ रहूं जो मुझे प्यार करते हैं या उन लोगों के पास रहूं जिन्हें मेरी बुराई करके खुशी मिलती है.'

ये भी पढ़ें: फागुन चढ़ने से पहले ही रंगों में रंगी दिखी शिल्पी राज, रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचा रही धूम

gaurav khanna Amaal Mallik Bigg Boss 19 tanya mittal
Advertisment