फागुन चढ़ने से पहले ही रंगों में रंगी दिखी शिल्पी राज, रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचा रही धूम

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Release: फागुन अभी पूरी तरह आया भी नहीं है लेकिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली को लेकर शिल्पी राज ने एक नया भोजपुरी गाना 'एक दू तीन' रिलीज किया है.

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Release: फागुन अभी पूरी तरह आया भी नहीं है लेकिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली को लेकर शिल्पी राज ने एक नया भोजपुरी गाना 'एक दू तीन' रिलीज किया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Shilpi Raj New Bhojpuri Song Ek Du Tin Release Vijay Chauhan Shivani Gupta

Photograph: (Am Music Bhojpuri)

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Release: फागुन अभी पूरी तरह आया भी नहीं है लेकिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली का माहौल पहले से ही बन गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह है शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना 'एक दू तीन' जो रिलीज होती ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. शिल्पी राज की आवाज में हमेशा कुछ खास  होता है और इस बार भी सिंगर ने वही जादू चला दिया है. गाना यूट्यूब पर आते ही तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. 

Advertisment

रिलीज हुआ नया गाना 

इस गाने का एक अलग ही मजेदार एंगल है. इसमें होली की मस्ती, रंग और हल्की-फुल्की शरारत सब कुछ देखने को मिल रहा है. म्यूजिक वीडियो में विजय चौहान के साथ एक्ट्रेस शिवानी गुप्ता नजर आ रही हैं. जो अपने ठुमकों से वीडियो में जान डाल देती हैं. शिवानी का स्टाइल, उनके एक्सप्रेशन और रंगो के बीच की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में दोनों कलाकार होली खेलते, रंग उड़ाते और मस्ती करते दिखते हैं.

मिले 20 हजार से ज्यादा व्यूज

अगर गाने की टीम की बात करें तो हर किसी ने अपना काम शानदार तरीके से किया है. म्यूजिक, बोल और वीडियो तीनों मिलकर इसे एक कम्प्लीट होली एंटरटेनमेंट पैकेज बना देते हैं. ये वजह है कि 'एक दू तीन' रिलीज के कुछ ही समय में इस गाने को 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 2 हजार के करीब लाइक. वहीं यूजर भी कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं कि, 'विजय चौहान भैया बवाल सॉन्ग' दूसरे यूजर कमेंट करके बोल रहे हैं कि, 'हैप्पी होली इन एडवांस.' एक यूजर ने लिखा, सुपरहिट बा हो बॉस. एक यूजर ने लिखा, जियो भोजपुरी बाहुवली आवाज के जादूगर किंग ब्रांड एम्बेसडर ग्लोबल स्टार पावरफुल सॉन्ग ब्लॉकबस्टर बलास्ट.

ये भी पढ़ें: झूठ निकली एटली की डॉन 3 में होने की खबरें, शाहरुख ने नहीं रखी ऐसी कोई शर्त, आया बड़ा अपडेट

shilpi raj Bhojpuri song
Advertisment