झूठ निकली एटली की डॉन 3 में होने की खबरें, शाहरुख ने नहीं रखी ऐसी कोई शर्त, आया बड़ा अपडेट

Farhan Akhtar Don 3 Update: डॉन 3 फिल्म में शाहरुख की वापसी हो रही है. इस बीच फिल्म को लेकर अपडेट आई है कि इस फ्रेंचाइजी के लिए एटली को अप्रोच किया जा रहा है. जिसको लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

Farhan Akhtar Don 3 Update: डॉन 3 फिल्म में शाहरुख की वापसी हो रही है. इस बीच फिल्म को लेकर अपडेट आई है कि इस फ्रेंचाइजी के लिए एटली को अप्रोच किया जा रहा है. जिसको लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Shahrukh khan Don 3 Update jawan director atlee not approached for farhan akhtar film

Farhan Akhtar Don 3 Update: Red Chillies Entertainment

Farhan Akhtar Don 3 Update: डॉन 3 को लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हलचल मची है. जी हां, कभी रणवीर सिंह के बाहर होने की  खबर चर्चा में है, तो कभी शाहरुख खान की ग्रैंड वापसी की खबरें. इस बीच एक और बड़ी बात सामने आई थी कि शाहरुख खान ने फिल्म के लिए डायरेक्टर को लेकर शर्त रखी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कि किंग खान तभी डॉन 3 करेंगे, जब जवान (Jawan) के डायरेक्टर एटली को इस फ्रेंचाइजी से जोड़ा जाएगा. लेकिन अब इस पूरे मामले पर बड़ा ट्विस्ट आ गया है.

Advertisment

डॉन 3 को लेकर नई अपडेट 

असल में, अब सामने आया है कि एटली (Director Atlee) के डॉन 3 से जुड़ने की खबरें पूरी तरह झूठी थीं. फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एटली को कभी इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया. यानी न तो फरहान अख्तर ने उनसे बात की और न ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ऐसी कोई शर्त रखी. ये खबरें बस अफवाहों के तौर पर फैलती चली गईं. ऐसी में शाहरुख की वापसी और एटली के नाम को जोड़कर जो एक्साइटमेंट बनाई जा रही थी वो फिलहाल हवा-हवाई साबित हुई है.

डॉन 3 की नई कास्ट की तलाश जारी 

वहीं दूसरी तरफ, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के डॉन 3 (Don 3) छोड़ने की वजह भी अब साफ होती दिख रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'धुरंधर' जैसी फिल्म करने के बाद वो लगातार गैंगस्टर वाले रोल नहीं करना चाहते. ये कारण है कि एक्टर ने इस फ्रेंचाइजी से दूरी बना ली. अब डॉन 3 को लेकर मेकर्स नई कास्ट और नए प्लान पर काम कर रहे हैं. शाहरुख खान की एंट्री पर भी अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया. 

ये भी पढ़ें: राजकुमार राव और पत्रलेखा ने रखा बेटी का खास नाम, कपल ने लाडली की दिखाई पहली फोटो

shahrukh khan Farhan Akhtar DON 3
Advertisment