यश ने की अमृतांजन टीम की सराहना, बोले- उम्मीद है इससे और क्रिएटर्स बड़े सपने देखने की हिम्मत करेंगे

Yash Praises Amruthanjan Film: अमृतांजन फिल्म की टीम के लिए यश का हालिया सोशल मीडिया पोस्ट खास माना जा रहा है. जी हां, यश ने फिल्म और टीम की खूब तारीफ की है.

Yash Praises Amruthanjan Film: अमृतांजन फिल्म की टीम के लिए यश का हालिया सोशल मीडिया पोस्ट खास माना जा रहा है. जी हां, यश ने फिल्म और टीम की खूब तारीफ की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Yash

Yash

Yash Praises Amruthanjan Film: साउथ सिनेमा के जाने माने स्टार यश आमतौर पर अपने काम पर फोकस रखने और सार्वजनिक तौर पर बहुत कम समर्थन देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अमृतांजन फिल्म की टीम के लिए उनका हालिया सोशल मीडिया पोस्ट खास माना जा रहा है. जी हां, यश ने अपने पोस्ट में अमृतांजन के क्रिएटर्स को उनके सफर और फीचर फ़िल्ममेकिंग की दिशा में बढ़ाए गए कदम के लिए बधाई दी.

Advertisment

फिल्म के लिए यस ने लिखी ये बात

उन्होंने लिखा, “अमृतांजन की पूरी टीम को शुभकामनाएं. आपका काम मुझे हमेशा पसंद आया है. बड़े सपने देखना, मेहनत करना और लगातार आगे बढ़ते रहना, ये देखकर अच्छा लगता है. कंटेंट बनाने से लेकर अपनी ही फिल्म को सपोर्ट करने तक का यह सफर बहुत कुछ कहता है. उम्मीद है कि इससे और क्रिएटर्स व स्टोरीटेलर्स बड़े सपने देखने की हिम्मत करेंगे और कभी किसी को अपनी सीमाएं तय करने नहीं देंगे.”

यश का समर्थन

यश का यह समर्थन इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि वह वर्षों से उभरती हुई प्रतिभाओं को बिना किसी शोर-शराबे के प्रोत्साहित करते आए हैं. उनका समर्थन अक्सर ऐसे मौकों पर सामने आता है, जहां फोकस पूरी तरह क्रिएटर्स और उनके काम पर रहता है. ये मैसेज अमृतांजन की टीम के लिए और भी खास बन गया, क्योंकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के रूप में की थी. शॉर्ट फिल्मों के बाद अब वो अपनी पहली फीचर फिल्म के साथ आज थिएटर में एंट्री कर रहे हैं.

इस मौके पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधाकर गौड़ा ने इसे अपनी ज़िंदगी के सबसे यादगार दिनों में से एक बताया. उन्होंने लिखा, “मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन. मेरे इंस्पिरेशन रॉकिंग स्टार यश सर ने अमृतांजन के लिए कॉल करके शुभकामनाएं दीं. सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने ट्रेलर का एक डायलॉग भी बोला.

ये भी पढ़ें: Akanksha Chamola और Gaurav Khanna के रिश्ते में खटपट, क्रिप्टिक पोस्ट पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Yash
Advertisment