Akanksha Chamola और Gaurav Khanna के रिश्ते में खटपट, क्रिप्टिक पोस्ट पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Akanksha Chamola On Her Cryptic Post: गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर अब उन्होंने ने चुप्पी तोड़ी है.

Akanksha Chamola On Her Cryptic Post: गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर अब उन्होंने ने चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
akanksha chamola gaurav khanna

Akanksha Chamola

Akanksha Chamola On Her Cryptic Post: टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल के साथ-साथ वह कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में आ जाती हैं. वहीं हाल ही में आकांक्षा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक क्रिप्टिक पोस्ट ने फैंस के बीच कई तरह की अटकलों को जन्म दे दिया था.

Advertisment

आकांक्षा चमोला ने शेयर किया था ये पोस्ट

आपको बता दें आकांक्षा चमोला ने जो पोस्ट शेयर की थी, उसमें उन्होंने लिखा था कि “जिस रिश्ते की बुनियाद सिर्फ जरूरत हो, वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है.” पोस्ट सामने आने के बाद कुछ यूजर्स ने इसे आकांक्षा और उनके पति गौरव खन्ना के रिश्ते से जोड़ना शुरू कर दिया और दोनों के बीच अनबन की खबरें भी फैलने लगीं.

आकांक्षा चमोला ने दी सफाई

अब इन अफवाहों पर खुद आकांक्षा चमोला ने प्रतिक्रिया दी है. ई-टाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने साफ किया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारी शादी बिल्कुल ठीक है. उस पोस्ट का गौरव से कोई लेना-देना नहीं है. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो सोशल मीडिया पर अपनी निजी बातें शेयर करें. वह पोस्ट मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए थी.” आकांक्षा ने यह भी बताया कि उनके कुछ फैंस ने पहले ही अंदाजा लगा लिया था कि पोस्ट का संबंध उनके आने वाले प्रोजेक्ट से है, न कि उनकी निजी जिंदगी से.

'मैं इस समय ट्रोल क्वीन बन चुकी हूं'

इसके अलावा, इस पोस्ट को लेकर आकांक्षा के मां न बनने के फैसले को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे थे, जिस पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “मैं इस समय ट्रोल क्वीन बन चुकी हूं. मैं हमेशा इस मुद्दे पर खुलकर बात करती हूं. गौरव काफी सतर्क रहते हैं क्योंकि वो मेरी छवि को लेकर चिंतित रहते हैं. हमारे बीच उम्र का अंतर है और वो इतने समझदार हैं कि मेरी बातों को समझते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने साफ कहा है कि मैं खुद को मां बनते हुए नहीं देखती. यह मेरा व्यक्तिगत फैसला है और मुझे इसे किसी के सामने सही ठहराने की जरूरत नहीं है.”

ये भी पढ़ें: मर्सिडीज और ऑडी छोड़, गोविंदा ने किया टैक्सी में सफर, वीडियो देख यूजर्स बोले- बड़े स्टार का इतना बड़ा पतन?

gaurav khanna Akanksha Chamola
Advertisment