/newsnation/media/media_files/2026/01/30/govinda-2026-01-30-15-15-36.jpg)
Govinda
Govinda Travelling in Taxi Video Viral: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो उत्तर प्रदेश में एक साधारण हुंडई ऑरा कार में बैठते नजर आ रहे हैं. इस कार पर “भारत सरकार” लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
करियर का ‘पतन’
दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले गोविंदा का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वो स्टेज पर अपने पुराने गाने पर डांस करते दिखे थे. इसके बाद कुछ यूजर्स ने उनके करियर को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां शुरू कर दी थीं. ऐसे में अब साधारण कार में सफर करते दिखने के बाद कुछ लोग इसे उनके करियर का ‘पतन’ बता रहे हैं.
इतने बड़े Star का इतना तगड़ा Downfall कैसे आ सकता है?
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) January 29, 2026
गोविंदा कहीं जा रहे हैं और उन्हें Aura गाड़ी लेने आई है। ये बंदा कभी Mercedes, Audi और BMW से उतरता नहीं था और आज एक साधारण Aura टैक्सी में।
गांवों और गलियों में परफॉर्मेंस से लेकर Aura तक 💔 pic.twitter.com/T4CU1eG9x9
हैरान हुए लोग
हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया है कि गोविंदा किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तर प्रदेश पहुंचे थे, किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे या किसी अन्य काम के लिए वहां मौजूद थे. इसके बावजूद, पहले मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वाले एक्टर को एक आम कार में देखकर कई लोग हैरान हैं.
Downfall nahi hai bhai, He is Class A officer now. pic.twitter.com/eO3prBpUxv
— Taimur Lang (@Taimur_L) January 29, 2026
'इतने बड़े स्टार का ऐसा डाउनफॉल'
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “इतने बड़े स्टार का ऐसा डाउनफॉल कैसे हो सकता है?” वहीं दूसरे यूजर ने टिप्पणी की कि गोविंदा अब छोटे स्टेज शो और निजी आयोजनों में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, कई फैंस उनके समर्थन में भी उतरे और कहा कि हर कलाकार के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं और गोविंदा का दौर फिर लौट सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us