/newsnation/media/media_files/2026/01/30/salman-khan-aishwarya-rai-2026-01-30-13-49-46.jpg)
Salman Khan Aishwarya Rai
Salman Khan Aishwarya Rai Relationship: सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता बॉलीवुड के सबसे चर्चित और विवादित रिश्तों में से एक रहा है. इस कपल का प्यार जितना गहरा था, ब्रेकअप उतना ही कड़वाहट भरा. अब इस रिश्ते को लेकर सलमान खान के करीबी और फिल्म प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने कई अहम खुलासे किए हैं. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
ऐश्वर्या के साथ शुरुआती दिनों से जुड़ाव
आपको बता दें कि शैलेंद्र सिंह वही प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने सलमान स्टारर फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ बनाई थी और कभी एक्टर के अच्छे दोस्त हुआ करते थे. वहीं हाल ही में शैलेंद्र सिंह ने इंटरव्यू में बताया कि वह ऐश्वर्या राय को उनके मॉडलिंग के दिनों से जानते हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ऐश्वर्या ने अपने पहले विज्ञापन उनके साथ किए थे, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 5 हजार रुपये मिले थे. उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या का पहला रिश्ता राजीव मूलचंदानी के साथ था. शैलेंद्र के मुताबिक, ऐश्वर्या हमेशा से बहुत प्राइवेट रही हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में ज्यादा रिलेशनशिप नहीं बनाए.
‘रोमियो-जूलियट जैसी हिंसक प्रेम कहानी’
सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते पर बात करते हुए शैलेंद्र सिंह ने एक विवादित वाकये का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि एक बार सलमान गुस्से में रात के समय ऐश्वर्या के घर पहुंच गए थे और वहां काफी हंगामा हुआ था. उन्होंने कहा, “याद है, ऐश्वर्या कभी सचिन तेंदुलकर की बिल्डिंग में रहती थीं? सलमान वहां गए थे. उसी दौरान ऐश्वर्या एक अवॉर्ड शो में काले चश्मे पहनकर आई थीं. यह रोमियो और जूलियट जैसी एक हिंसक प्रेम कहानी थी. सलमान बहुत पैशनेट हैं और ऐश्वर्या बेहद डिग्निफाइड और रिस्पेक्टेड हैं. वह कमाल की महिला हैं.”
‘कमाल के इंसान, लेकिन कंपनी अजीब’
शैलेंद्र सिंह ने सलमान खान के स्वभाव और उनके साथ दोस्ती टूटने की वजह पर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि दोनों की दोस्ती कॉफी पहले के दिनों से थी, जब सलमान अपनी पहली गर्लफ्रेंड शाहीन जाफरी से मिलने वहां आते थे. शैलेंद्र ने कहा, “सलमान कमाल के इंसान हैं, लेकिन उनकी कंपनी अजीब है. तीन साल तक हर सोमवार रात बांद्रा में साथ पार्टी करना हमारी परंपरा थी.”
‘अब चिड़ियाघर के टाइगर बन चुके हैं सलमान’
सलमान की मौजूदा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए शैलेंद्र सिंह ने कहा, “सलमान एक शेर थे, लेकिन अब वह चिड़ियाघर के शेर बन चुके हैं. सफलता आपको सतर्क और डरपोक बना देती है. लोग आपको घेर लेते हैं और यह कहते रहते हैं कि आप ही बॉस हैं, बाकी सब गलत.”
इस वजह से टूटी दोस्ती
दोस्ती टूटने की असली वजह बताते हुए शैलेंद्र सिंह ने कहा कि वह सलमान के पास एक फुल कमर्शियल फिल्म का प्रस्ताव लेकर गए थे. उन्होंने कहा, “हमारी दोस्ती बहुत गहरी थी, लेकिन जब मैं उनसे मिलने गया, तो उन्होंने मीटिंग में कई और लोगों को बुला लिया. मुझे बहुत अपमानित महसूस हुआ. वही हमारी आखिरी मुलाकात थी.”
ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम की हालत देख चिंता में आए फैंस, वायरल फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us