/newsnation/media/media_files/2024/11/15/bwZaA7aMGxJ3O8jqizCj.jpg)
Yami Gautam on Motherhood
Yami Gautam on Motherhood: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक कहा जाता है. यामी की एक्टिंग और उनके अलग-अलग रोल्स फैंस को काफी पसंद आते हैं. यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी। दो सीरियल करने के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा. वहीं, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस समय वो मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 6 महीने पहले बेटे वेदविद को जन्म दिया था. वहीं, अब पहली बार उन्होंने अपने बच्चे के बारे में बात की है.
एक्ट्रेस को 'धुंधली' लग रही जिंदगी
हाल ही में एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने मां बनने और अपने बेटे को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'मुझे अभी भी कभी-कभी विश्वास नहीं होता कि मैं एक मां हूं. खासकर जब मैं किसी और से बात करते हुए वेदविद को अपना बेटा बुलाती हूं. वही वक्त होता है जब आप ये बात जोर से बोलकर सबके सामने रख रहे होते हो. मुझे याद है अस्पताल से जिस दिन मैं घर वापस आई सभी मेरे बच्चे को देखना चाहते थे. मैंने आदित्य से कहा कि मुझे इस पल से पहले की अपनी जिंदगी ब्लर लग रही है.' एक्ट्रेस ने कहा कि- 'आप एक बच्चे को जन्म नहीं दे रहे हो, आप खुद को भी जन्म दे रहे हो.'
बेटे को लेकर कही ऐसी बात
ये भी पढ़ें- पैदा होते ही बेटे ने तोड़ा दम, मशहूर सिंगर ने शव के साथ जो किया, जानकर आज तक नाराज है पत्नी