पैदा होते ही बेटे ने तोड़ा दम, मशहूर सिंगर ने शव के साथ जो किया, जानकर आज तक नाराज है पत्नी

B Praak: पंजाबी सिंगर बी प्राक ने अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो समय उनके लिए ऐसा था, जब पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
B Praak

B Praak

B Praak: पंजाबी सिंगर बी प्राक के गाने आज के समय में शायद ही किसी ने ना सुने हैं. सिंगर उदासी भरे गाने के लिए जाने जाते हैं. मन भरेया, किस्मत, तेरी मिट्टी, किस मोड़ ते जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए जाने वाले सिंगर की भगवान कृष्ण और राधा रानी में गहरी आस्था है, वहीं एक्टर कई बार भजन किर्तन करते भी नजर आते हैं. अब हाल ही में सिंगर ने अपनी जिंदगी के  सबसे कठिन दौर के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो समय उनके लिए ऐसा था, जब पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. वहीं सिंगर ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी आज तक उनसे उस चीज के लिए नाराज है.

Advertisment

पैदा होते ही बेटे को खोया

हाल ही में शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में बी प्राक ने खुलासा किया कि उनकी लाइफ में साल 2021-2022 काफी मुश्कल भरा रहा. सिंगर ने कहा- 'पहले मेरे चाचा का निधन हुआ और इस घटना को एक महीना भी नहीं बीता था कि मेरे पिता भी हमें छोड़कर चले गए. फिर साल 2022 में मेने अपने नवजात बेटे को को दिया. इसके बाद मेरे घर का जो माहौल हो गया था वो शब्दों में बयां नहीं हो सकता.'  सिंगर ने कहा- ' जून में जब मेरे बच्चे का निधन हुआ तो उसके बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह पलट गई. कुछ समझ नहीं आता था कि अपनी पत्नी को कैसे समझाऊं? डॉक्टर्स ने जब  पूरा मामला बताया था तो मुझे कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या करना है.

पत्नी ने आज तक नहीं किया माफ

बी प्राक ने ये सारी बाते बताते हुए काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि जिंदगी में सबसे भारी कुछ लगा है तो वो है अपने बच्चे की लाश. सिंगर ने कहा- ' मैंने बच्चे की लाश से भारी चीज अपनी जिंदगी में नहीं उठाई. इसके बाद जब में वापस हॉस्पिटल पहुंचा तो मीरा ने देखकर बोला कि ‘दफना आया न? मुझे दिखा तो देते.’ उस पल हमने सब कुछ गंवा दिया था और मेरी पत्नी आज तक इस बात के लिए नाराज है कि उन्हें उस बच्चे की शक्ल नहीं दिखाई गई थी. लेकिन मैं अपनी पत्नी को नहीं खो सकता था क्योंकि वो उस बच्चे को देख लेतीं तो नहीं बच पातीं.

ये भी पढ़ें- Kanguva BO Collection Day 1: सूर्या-बॉबी के खूंखार लुक ने मचाया तहलका, 'कंगुवा' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

b praak Marriage Singer b praak B Praak loses his new born baby B praak
      
Advertisment