आईएएस बनना चाहती थीं ये एक्ट्रेस, फिर दोस्तों की 1 सलाह की वजह से बदली किस्मत, अब हैं बॉलीवुड की स्टार

Birthday Special: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस के बारे में, जिसने एक्टिंग नहीं, आईएएस बनने का सपना देखा था. तो चलिए जानते हैं उस एक्ट्रेस का नाम

Birthday Special: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस के बारे में, जिसने एक्टिंग नहीं, आईएएस बनने का सपना देखा था. तो चलिए जानते हैं उस एक्ट्रेस का नाम

author-image
Uma Sharma
New Update
yami gautam

yami gautam

Birthday Special: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी दमदार अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करती हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक्टिंग कभी उनके करियर की पहली पसंद नहीं थी. हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर बिलासपुर से निकलकर उन्होंने एक समय आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था. पढ़ाई के बीच और पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ आगे बढ़ती यामी का बॉलीवुड तक पहुंचना सचमुच प्रेरणादायक सफर है. वहीं आज यामी गौतम अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं. तो चलिए हम आपको उनकी इस खास दिन पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें.

Advertisment

हिमाचल से चंडीगढ़ तक का सफर

28 नवंबर 1988 को जन्मीं यामी गौतम का परिवार कुछ समय बाद चंडीगढ़ शिफ्ट हो गया, जहां उन्होंने स्कूल की पढ़ाई पूरी की. उनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्म निर्देशक थे, जिससे घर में कला और फिल्मों का माहौल स्वाभाविक रूप से था. मां अंजली गौतम ने हमेशा पढ़ाई और करियर को लेकर उन्हें प्रेरित किया. यामी पढ़ाई में तेज थीं और उनका लक्ष्य शुरू से ही बड़ा अधिकारी बनने का था.

टीवी से मिली पहचान

स्कूल के बाद यामी ने लॉ में एडमिशन लिया और आईएएस बनने की तैयारी जारी रखी. लेकिन 20 साल की उम्र में दोस्तों के सुझाव और अपनी रुचि को पहचानते हुए उन्होंने परिवार को बताया कि वह एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस मुंबई आईं और एक्टिंग की ट्रेनिंग शुरू की.

यामी ने 2008 में टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ से एक्टिंग करियर शुरू किया. फिर ‘ये प्यार ना होगा कम’ ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कन्नड़, पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ‘उल्लास उत्साह’ थी, जिसके बाद उन्होंने ‘एक नूर’ (पंजाबी) और ‘नुव्विला’ (तेलगू) में अभिनय किया.

‘विक्की डोनर’ से हुई शानदार शुरुआत

वहीं साल 2012 में यामी ने बॉलीवुड में कदम रखा. आयुष्मान खुराना के साथ उनकी फिल्म ‘विक्की डोनर’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई और उन्हें तुरंत लोकप्रियता मिली. इसके बाद उन्होंने ‘बदलापुर’, ‘काबिल’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘बाला’, ‘ओएमजी 2’, और ‘आर्टिकल 370’ जैसी हिट फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा साबित की. उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहा.

अवार्ड्स और ब्रांड एंडोर्समेंट

यामी को डेब्यू के लिए जी सिने अवॉर्ड मिला, साथ ही फिल्मफेयर और आईफा जैसे बड़े अवॉर्ड्स के लिए भी कई नॉमिनेशन मिले. फिल्मों के अलावा वह कई बड़े ब्रांड्स की पसंद रही हैं और कई विज्ञापनों का चेहरा बनीं. वहीं बता दें कि 4 जून 2021 को यामी ने फिल्म निर्देशक आदित्य धर से शादी की. साथ ही, मई 2024 में दोनों ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम वेदाविद धर रखा.

ये भी पढ़ें: मैथ्स टीचर पर फिदा थी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, कभी आमिर खान संग जुड़ चुका है नाम

Yami Gautam Aditya Dhar Yami gautam birthday
Advertisment