'यारियां' फिल्म के एक्टर हिमांश 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती, वीडियो मैसेज शेयर कर दी जानकारी

बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली, जिन्होंने बड़े परदे पर रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'यारियां' से अपना डेब्यू किया था, बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती है, जिसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए दी है.

बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली, जिन्होंने बड़े परदे पर रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'यारियां' से अपना डेब्यू किया था, बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती है, जिसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए दी है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cfdvdfvrfgvfrfgv

'यारियां' फिल्म के एक्टर हिमांश 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती, वीडियो मैसेज शेयर कर दी जानकारी (Photo: Social Media)

Himansh Kohli Admitted In Hospital: बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली ने साल 2014 में अपना स्ट्रांग डेब्यू रोमांटिक कॉमेडी 'यारियां' से किया था, जिसके बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी, हालांकि इसके बाद हिमांश ने बड़े परदे पर काम न करते हुए शार्ट फिल्म्स, और यूट्यूब पर छोटे बजट की फिल्मों में काम करते हुए अपनी एक्टिंग स्किल्स को सादगी से निखारा है. हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए अपनी हेल्थ से रिलेटेड बात बताई है, जिसके कारण वो 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisment

हिमांश ने शेयर किया वीडियो मैसेज 

हिमांश ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक वीडियो मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने की बात को जाहिर करते हुए बताया, "मैं पिछले 10-15 दिनों से पूरी तरह से गायब था, यह स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण था, और ऐसी चीजें हमेशा अप्रत्याशित होती हैं, पिछले 15 दिन बेहद कठिन, फिर भी मजबूत रहे हैं, कई लोगों और मेरे करीबी लोगों ने मेरा साथ दिया."

हिमांश ने आगे कहा, "जब मैं मानसिक रूप से कमजोर था, जब मैं टूट रहा था, तो मेरे साथ मेरे परिवार और दोस्त खड़े थे, मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, मैं अभी कमजोर महसूस कर रहा लेकिन जल्द ही ठीक हो जाऊंगा, इससे मुझे एहसास हुआ है कि किसी को भी स्वास्थ्य को हल्के में नहीं लेना चाहिए, कृपया मेरे ठीक होने के लिए प्रार्थना करें धन्यवाद."

इसके साथ ही हिमांश ने एक कैप्शन भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा, 'पिछले 15 दिन अचानक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण मुश्किल और चुनौतीपूर्ण रहे, लेकिन मेरे परिवार और दोस्त चट्टान की तरह खड़े रहे, उन्होंने सुनिश्चित किया कि मैं ठीक रहूं, और जब भी मैं टूटा, उन्होंने मुझे ताकत, प्यार और देखभाल दी, रिकवरी ने मुझे स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना, स्वच्छ जीवन जीना, नकारात्मकता को छोड़ना और ईश्वर की योजना पर भरोसा करना सिखाया है, बाकी जैसा मैंने कहा आप सबके प्यार और दुआ से चंगा भला हो जाऊंगा.'

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए अपने रिएक्शंस 

vgbfrfgv

gbvfgbfb

हिमांश का वीडियो मैसेज वायरल होते ही फैंस ने उनकी रिकवरी के लिए काफी सारे मेसेजेस उनके कमैंट्स सेक्शन में पोस्ट किए थे. एक यूजर ने लिखा 'ईश्वर आपको आशीर्वाद दें, आप जल्द स्वस्थ हो जाएं, हम सब आपके साथ हैं, हर हर महादेव', वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा 'हिमांश!!!! मुझे उम्मीद है कि तुम ठीक हो, तुम्हें इस तरह देखकर मेरा दिल टूट गया, कृपया मुझे बताएं कि तुम ठीक हो जाओगे, मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रहा हूं कि तुम जल्दी ठीक हो जाओ, और तुम स्वास्थ्य के मामले में बिल्कुल ठीक हो. मैं बहुत कुछ झेलता हूं, लेकिन मैं सकारात्मक सोचने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की पूरी कोशिश करता हूं। तुम्हें गले लगाता हूं, प्यार करता हूं और प्रार्थना करता हूं। कृपया जल्दी ठीक हो जाओ.'

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi bollywood latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें himansh kohli
      
Advertisment