अमिताभ बच्चन 'रामनवमी' पर देने वाले हैं ये खूबसूरत सौगात, राम लला के जन्मदिन को बनाएंगे और भी खास

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लेकर हाल ही में एक अद्भुत अनाउंसमेंट किया गया है जिसका संबंध इस साल आयोजित होने वाले 'रामनवमी' कार्यक्रम से है.

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लेकर हाल ही में एक अद्भुत अनाउंसमेंट किया गया है जिसका संबंध इस साल आयोजित होने वाले 'रामनवमी' कार्यक्रम से है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cdcdc decf

Amitabh Bachchan To Narrate Ramkatha On Ramnavmi: बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन, फिल्म जगत का वो चेहरा है जिनकी लोकप्रियता अब भी बिलकुल वैसी ही है जैसी उनके अर्ली डेज में थी. अमिताभ बच्चन ने ना सिर्फ अपने अभिनय के दम पर बल्कि अपनी जानदार आवाज के जरिए भी लोगों के दिलों पर राज करते हुए एक बहुत बड़ा फैन बेस बनाया है. इसी को लेकर फेमस स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जियो हॉटस्टार ने 'रामनवमी' के शुभ मौके पर एक स्पेशल अनाउंसमेंट की है जिसका रिलेशन अमिताभ बच्चन से है.

Advertisment

बॉलीवुड के महानायक सुनाएंगे रामकथा 

हाल ही में स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने एक वीडियो प्रोमो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार के 'रामनवमी' कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन अपनी आवाज में रामकथा सुनाने वाले हैं, उन्होंने कैप्शन में लिखा 'इस 'रामनवमी', श्री अमिताभ बच्चन के साथ सुनिए श्री राम की अद्भुत जीवन-गाथा और जश्न मनाएं उनके जन्मोत्सव का, राम नवमी को 6 अप्रैल, सुबह 8 बजे से केवल जियो हॉटस्टार पर लाइव देखें!'

इस कार्यक्रम के दौरान बिग बी बच्चों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र की मेजबानी भी करेंगे, जिसमें चुनिंदा कहानियों को आकर्षक और भरोसेमंद तरीके से दिखाया जाएगा, रिपोर्ट्स के अनुसार, अयोध्या में की जाने वाली विशेष पूजा और मंदिरों में पवित्र अनुष्ठानों से लेकर भद्राचलम, पंचवटी, चित्रकूट और अयोध्या की आत्मा को झकझोर देने वाली लाइव आरती, भक्ति भजन और कैलाश खेर और मालिनी अवस्थी सहित प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी लाइव स्ट्रीम की जाएगी.

'पवित्र अवसर का हिस्सा बनना जीवन भर का सम्मान है'

इस पहल के बारे में एक इंटरव्यू सेगमेंट में बात करते हुए, अमिताभ बच्चन ने कहा, 'इस तरह के पवित्र अवसर का हिस्सा बनना जीवन भर का सम्मान हैं, 'रामनवमी' एक त्योहार से कहीं अधिक है, यह गहन चिंतन का क्षण है, धर्म, भक्ति और धार्मिकता के आदर्शों को अपनाने का समय है, जिसका भगवान राम ने अवतार लिया था, जियो हॉटस्टार के माध्यम से, हमें दूरियों को पार करने और विश्वास, संस्कृति और आध्यात्मिकता के अभूतपूर्व उत्सव में पूरे देश में दिलों को एकजुट करने की प्रौद्योगिकी की शक्ति का आशीर्वाद मिला है.'

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi bollywood Amitabh Bachchan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें hotstar Actor Amitabh bachchan Jio Ramnavmi Ramnavmi Special shree ramnavmi hotstar specials JioHotstar
      
Advertisment