'सिकंदर' से 'रेस 3' तक, सलमान खान की ईद पर रिलीज सारी फिल्मों का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी हैं, जिसे दर्शकों और फैंस की ओर से काफी ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
DXWSDWDD

Salman Khan Eid Release Films First Day Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर बड़े परदे पर 'सिकंदर' के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ नेशनल क्रश रश्मिका मंदना भी शामिल हैं. हर बार की तरह इस बार भी ये फिल्म ईद के मुबारक मौके पर सिनेमाघरों में सलमान के डाई-हार्ड फैंस के लिए रिलीज की गई है. इसने पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी, जो सलमान की बाकि फिल्मों के मुताबिक काफी कम मानी जा सकती है.इसी को लेकर हम बात करेंगे सलमान खान की ईद पर रिलीज की गई फिल्मों के बारे में और जानेंगे कैसा रहा था उनका फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

Advertisment

'भारत', 'सुल्तान' और 'एक था टाइगर' लिस्ट में हैं टॉप

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, सलमान खान की साल 2019 की फिल्म 'भारत' उनकी अब तक की सबसे बड़ी ईद ओपनर है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ भी शामिल थीं. इस फिल्म ने अपने फर्स्ट डे 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो अब भी अनब्रेकेबल है.

इसके बाद उनकी स्पोर्ट्स-ड्रामा 'सुल्तान' जिसे साल 2016 में रिलीज किया गया था, दूसरे स्थान पर है जिसने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये की बम्पर ओपनिंग ली थी. इसके बाद 'एक था टाइगर' जिसे साल 2012 में रिलीज किया गया था, ईद के मौके पर 32.93 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. 

'रेस 3' सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप 

सलमान खान की 2018 की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रेस 3' जो एक्टर सैफ अली खान की 'रेस' फ्रैंचाइजी का हिस्सा थी, रिलीज के पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. इस फिल्म में सभी कैरेक्टर्स को पूरी तरह से बदलकर एक नया रूप देने की कोशिश की गई थी, लेकिन उनकी ये कोशिश पूरी तरह से नाकाम साबित हुई थी, जिसके कारण ये फिल्म 185 करोड़ रुपये की कमाई पर ही सिमटकर सलमान की सबसे बड़ी फ्लॉप की लिस्ट में टॉप पर शामिल हो गई.

इसके बाद सलमान खान की 2015 की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' इस लिस्ट में आती है जिसने फर्स्ट डे 27.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, जिसे आज भी उनकी करियर बेस्ट परफॉरमेंस माना जाता है. इसके बाद लिस्ट में भाईजान की एक्शन थ्रिलर 'किक' शामिल है जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हूडा भी शामिल थे. इस फिल्म ने साल 2014 में रिलीज के बाद 26.40 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग ली थी.

इसकी बाद उनकी फिल्म 'बॉडीगार्ड' को आज भी दर्शकों में काफी लोकप्रिय है उसने 21.60 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान भी शामिल थीं. लिस्ट में अगला नाम उनकी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का है जिसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया था, जिसनें 21.15 करोड़ रुपये की कमाई अपने पहले दिन की थी.

इसके बाद उनकी साल 2023 में आई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इस लिस्ट में स्टैंड करती है जिसने 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की थीं और खराब प्रदर्शन के कारण एक बहुत बड़ी फ्लॉप मूवी साबित हुई थी.

इसके बाद आखिर में नाम आता है उनकी 2010 की फिल्म 'दबंग' का जिसनें भले पहले दिन कमाई कम की हो पर अब भी एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है. सलमान खान की इस फिल्म ने मात्र 14.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन फर्स्ट डे रजिस्टर किया था, जो उनके ईद पर रिलीज फिल्मों की लिस्ट में सबसे कम आंकी जाती है.

'सिकंदर' के बारे में 

'सिकंदर' में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदना, शरमन जोशी, काजल अग्गरवाल, प्रतीक स्मिता पाटिल, सथ्यराज और अंजलि धवन मुख्य अभिनेता के रूप में शामिल हैं, जिसे ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के रिलीज के बाद इसे काफी ज्यादा नेगेटिव रिस्पांस मिल रहा है जिसके कारण ये अनुमान लगाया जा सकता है कि शायद ये भी सलमान के करियर की एक बड़ी फ्लॉप साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

Salman Khan 34 years of salman khan in bollywood 34 years of salman khan 34 years of salman khan career salman khan movie Salman Khan Movies Salman Khan movie Sikandar Eid Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment