Biplab Goswami Speaks Up On The Plagiarism Claims On Laapataa Ladies: बॉलीवुड डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने रिलीज के बाद दर्शकों से खूब तारीफ बंटोरी थी, जिसके कारण फिल्म को ऑस्कर्स के लिए भी नॉमिनेट किया था. बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की गई थी, जिसमे इसकी समानता अरबी शार्ट फिल्म 'बुर्का सिटी' से करते हुए फिल्म के मेकर्स को जमकर ट्रोल किया था. अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फिल्म के राइटर बिप्लब गोस्वामी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सारे आरोपों को खारिज करते हुए अपनी राय रखी है.
बिप्लब गोस्वामी का पोस्ट
बिप्लब ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म को लेकर अपना स्टेटमेंट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'कृपया 'लापता लेडीज' पर मेरा पूरा बयान और संबंधित दस्तावेज देखने के लिए बाईं ओर स्वाइप करें.' बिप्लब ने नोट में बताया कि उन्होंने अरबी फिल्म बनने से बहुत पहले 2014 में स्क्रीनराइटर एसोसिएशन के साथ 'लापता लेडीज' को पंजीकृत कराया था, बिप्लब ने ये भी कहा कि विवादित दृश्य पंजीकृत सिनॉप्सिस 2018 में लिखे गए थे जिसे उन्होंने फीचर-लेंथ स्क्रिप्ट को एसडब्लूए के साथ पंजीकृत करने का दावा किया, जिसे बाद में संस्था ने टू ब्राइड्स नाम दिया था. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि उसी साल सिनेस्तान स्टोरीटेलर्स कॉम्पिटिशन में फिल्म को बेस्ट स्टोरी के अवार्ड से नवाजा गया था.
'पात्र और संवाद 100% मौलिक हैं'
आगे लिखते हुए बिप्लब ने दावा किया कि उनकी कहानी, संवाद, पात्र और दृश्य वर्षों के शोध और ईमानदारी से किए गए चिंतन के अलावा लैंगिक भेदभाव और असमानता की बारीकियों को समझने' से निकले हैं, उन्होंने नोट के अंत में कहा, "हमारी कहानी, पात्र और संवाद 100% मौलिक हैं, साहित्यिक चोरी के सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं, ये आरोप न केवल एक लेखक के रूप में मेरे प्रयासों को कमजोर करते हैं, बल्कि पूरी फिल्म निर्माण टीम के अथक प्रयासों को भी कमजोर करते हैं.'
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब फिल्म 'लापता लेडीज' को साहित्यिक चोरी का सामना करना पड़ा है, इससे पहले जुलाई 2024 में, अभिनेता अनंत महादेवन ने भी फिल्म पर सवाल उठाया था और दावा किया था कि ये उनकी पहली निर्देशित फिल्म, 'घूंघट के पट खोल' से काफी मिलती जुलती है, हालांकि उस वक्त इस पर किसी भी तरह की कोई सफाई टीम 'लापता लेडीज' ने पेश नहीं की थी.
ये भी पढ़ें:
मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में अभिषेक बच्चन ने खोया आपा, एंग्री मोड में दिखे जूनियर बच्चन