/newsnation/media/media_files/2025/04/05/i45AKGLwzdILj2q4VmNa.jpg)
Abhishek Bachchan Gets Furious On Paparazzi At Manoj Kumar's Funeral: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का अप्रैल 4 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनकी अंतिम यात्रा के दौरान कई दिग्गज सेलिब्रिटीज समेत उनके जिगरी दोस्त भी वहां मौजूद थे, जिनमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी थे, जो वहां अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ आए थे. अब श्मशान घाट से एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें जूनियर बच्चन आग बबूला होते हुए नजर आ रहे हैं.
अभिषेक बच्चन हुए पैपराजी पर गुस्सा
इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी पेज ने वीडियो शेयर किया जिसमें मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के बाद अभिषेक और बिग बी अपनी कार की ओर जा रहे थे, तब पैपराजी उनकी तस्वीरें लेते हुए धक्का मुक्की करते हुए नजर आए, इसी बीच जब अमिताभ सलमान खान के पिता सलीम खान से बातचीत में व्यस्त थे, तब उनके पीछे चल रहे अभिषेक ने वहां मौजूद कैमरा पर्सन्स पर आपा खो बैठे और उन्हें रिकॉर्ड कर रहे एक फोटोग्राफर का हाथ हिलाते हुए देखा गया.
इसके बाद उन्होंने पैपराज़ी टीम के एक सदस्य के पास जाकर कुछ बातें भी कीं जिसके दौरान वो काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे थे. इसके बाद अभिषेक बच्चन ने भी सलीम को गले लगाकर बधाई दी और फिर अपने पिता के साथ कार की ओर बढ़ गए, हालांकि इस वक़्त भी अभिषेक एंग्री मोड में थे जिससे साफ मालूम चल रहा कि अभिनेता पैपराजी के बिहेवियर से काफी ज्यादा नाराज हुए हैं.
मनोज कुमार के बारे में
अप्रैल 5 को लीजेंडरी एक्टर को पूरे राजकीय सम्मान और इक्कीस तोपों की सलामी के साथ पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलीम खान, अरबाज खान, जायद खान, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, राजपाल यादव, अनु मालिक, सुभाष घई और अन्य बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हुईं थीं.
मनोज कुमार ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की, जिन्हें लोग आजतक पसंद करते हैं. एक्टर ने फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ, कई फिल्मों का निर्देशन भी किया और इसमें भी उन्हें खूब कामयाबी हासिल हुई. वहीं मनोज कुमार को ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘कर्मयुद्ध’, 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्मों के लिए पद्म श्री, बेस्ट डायरेक्टर और दादा साहब फाल्के जैसे कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया था.
ये भी पढ़ें:
मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में अरबाज खान ने किया कुछ ऐसा, लोग कर रहे संस्कारों की तारीफ