Waves Summit 2025: मुंबई में होगा पहला ‘WAVES’ समिट, 1 से 4 मई तक जुटेंगी फिल्म और कॉरपोरेट जगत की जानी मानी हस्तियां

Waves Summit 2025: मई में मुंबई में World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) होने जा रहा है, जिसे भारत सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

Waves Summit 2025: मई में मुंबई में World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) होने जा रहा है, जिसे भारत सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Waves Summit 2025..

Waves Summit 2025: आने वाले महीने यानी की मई में एंटरटेनमेंट और कॉरपोरेट सेक्टर की सभी बड़ी हस्तियां एक इवेंट में साथ नजर आने वाली हैं. जी हां, मई में मुंबई में World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) होने जा रहा है, जिसे भारत सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. खास बात यह है कि इसकी पहल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी ये जानकरी

आपको बता दें कि इस इवेंट का आयोजन 1 से 4 मई को मुंबई में किया जायेगा. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले ये समिट फरवरी में दिल्ली में होने वला था, लेकिन अब इसका आयोजन मुंबई में किया जा रहा है. इस इवेंट को लेकर हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि WAVES समिट में 100 देशों के 5,000 प्रतिनिधि (Representative) हिस्सा लेंगे और अब इसे हर साल मुंबई में आयोजित किया जाएगा.

 बड़े-बड़े दिग्गज होंगे शामिल

वहीं बता दें, इस इवेंट में नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारानडॉस और अमेज़न प्राइम वीडियो के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट माइक हॉपकिन्स जैसे बड़े-बड़े दिग्गत स्पीकर के तौर पर शामिल होंगे. ये बात तो सभी जानते हैं कि नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो दोनों ही कंपनियों के लिए भारत अब काफी अहम बाजार बन चूका है. यहां पर लोग, बढ़ती बढ़ती इंटरनेट पहुंच और डिजिटल कंटेंट की भारी खपत ने नए अवसर खोल दिए हैं.

एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हैं ये हस्तियां

इसके अलावा WAVES समिट के एडवाइजरी बोर्ड में कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल हैं, जिनमें Google के CEO सुंदर पिचाई, Microsoft के CEO सत्य नडेला, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, RPSG ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका, Sony Pictures Entertainment के सीईओ रवि आहूजा और Serum Institute के सीईओ अदार पूनावाला हैं. इसके साथ ही कई बॉलीवुड स्टार जैसे रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 'उन्होंने गलत तरीके से छुआ', बॉलीवुड का ये दिग्गज एक्टर सुष्मिता सेन के साथ बोल्ड सीन करते वक्त हो गया था आउट ऑफ कंट्रोल

Entertainment News in Hindi PM modi Bollywood News in Hindi bollywood latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Waves Summit 2025 World Audio Visual & Entertainment Summit
      
Advertisment