/newsnation/media/media_files/2025/04/19/9JCpe1CJx4Ctv23ufV7l.jpg)
Waves Summit 2025: आने वाले महीने यानी की मई में एंटरटेनमेंट और कॉरपोरेट सेक्टर की सभी बड़ी हस्तियां एक इवेंट में साथ नजर आने वाली हैं. जी हां, मई में मुंबई में World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) होने जा रहा है, जिसे भारत सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. खास बात यह है कि इसकी पहल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी ये जानकरी
आपको बता दें कि इस इवेंट का आयोजन 1 से 4 मई को मुंबई में किया जायेगा. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले ये समिट फरवरी में दिल्ली में होने वला था, लेकिन अब इसका आयोजन मुंबई में किया जा रहा है. इस इवेंट को लेकर हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि WAVES समिट में 100 देशों के 5,000 प्रतिनिधि (Representative) हिस्सा लेंगे और अब इसे हर साल मुंबई में आयोजित किया जाएगा.
Sab keh rahe hain kuch bada hone wala hai. But what’s all the buzz about? 🤔
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) April 19, 2025
India’s BIGGEST creative drop is here! 🎉
Say hello to #WAVES2025 — where Content, Culture, Creation, and Collaboration converge in the most spectacular way.
The countdown is ON! ⏳
Register at:… pic.twitter.com/3HxQtvzYOO
बड़े-बड़े दिग्गज होंगे शामिल
वहीं बता दें, इस इवेंट में नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारानडॉस और अमेज़न प्राइम वीडियो के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट माइक हॉपकिन्स जैसे बड़े-बड़े दिग्गत स्पीकर के तौर पर शामिल होंगे. ये बात तो सभी जानते हैं कि नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो दोनों ही कंपनियों के लिए भारत अब काफी अहम बाजार बन चूका है. यहां पर लोग, बढ़ती बढ़ती इंटरनेट पहुंच और डिजिटल कंटेंट की भारी खपत ने नए अवसर खोल दिए हैं.
एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हैं ये हस्तियां
इसके अलावा WAVES समिट के एडवाइजरी बोर्ड में कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल हैं, जिनमें Google के CEO सुंदर पिचाई, Microsoft के CEO सत्य नडेला, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, RPSG ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका, Sony Pictures Entertainment के सीईओ रवि आहूजा और Serum Institute के सीईओ अदार पूनावाला हैं. इसके साथ ही कई बॉलीवुड स्टार जैसे रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.