International Women's Day 2025: बॉलीवुड का ऐसा इतिहास रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर मेल एक्टर ही राज करते रहे हैं. लेकिन अब समय काफी बदल चुका है. जी हां, अब फीमेल एक्ट्रेसेस भी अकेले अपने दम पर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही हैं. ऐसे में आज महिला दिवस के अवसर पर हम आपको बताएंगे बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की उन फिल्मों के बारे में, जिन्हें उन्होंने अपने दम पर ही फिल्म को सुपरहिट बनाया है. आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम.
द केरल स्टोरी
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम है एक्ट्रेस अदा शर्मा का, जिन्होंने 'द केरला स्टोरी' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं अदा शर्मा स्टारर ये फिल्म 2023 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वुमन सेंट्रिक फिल्म है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुदीप्तो सेन निर्देशित द केरल स्टोरी ने 242.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
इसके अलावा आनंद एल राय की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. वैसे देखा जाए तो इस फिल्म में आर माधवन और जिम्मी शेरगिल जैसे हीरो भी थे, लेकिन इसकी कहानी कंगना रनौत के इर्द-गिर्द घूमती है. बता दें कि इस फिल्म ने 150.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
राजी
अब बात करते हैं आलिया भट्ट की फिल्म की 'राजी' की. एक्ट्रेस की ये फिल्म भी हाइएस्ट ग्रॉसिंग वुमन सेंट्रिक फिल्मों की लिस्ट शामिल है. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था. वहीं आलिया भट्ट ने भी इसमें जबरदस्त एक्टिंग की थी. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 123.84 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी
कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' भी इस लिस्ट में शुमार है. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था. बता दें कि इस फिल्म ने 92.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें: Happy Women's Day: 'मैं हर दिन महिला दिवस मनाता हूं', अनुपम खेर से लेकर शबाना आजमी तक इन स्टार्स ने शेयर की अपनी राय