'क्या स्ट्रीट डॉग्स को रास्ता बताने के लिए गूगल मैप मिलेगा', राम गोपाल वर्मा ने उठाए ये सवाल

Ram Gopal Varma on Street Dogs: जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने हाला ही में सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर दिए मॉडिफाइड आदेश पर कई सवाल उठाए हैं.

Ram Gopal Varma on Street Dogs: जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने हाला ही में सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर दिए मॉडिफाइड आदेश पर कई सवाल उठाए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Will street dogs get Google Maps to show them way Ram Gopal Varma raised this question

Ram Gopal Varma on Street Dogs

Ram Gopal Varma on Street Dogs: मशहूर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा, जो अपनी फिल्मों ‘सत्या’, ‘नेकिड’, ‘रंगीला’ और ‘डेंजरस’ के लिए मशहूर हैं, उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के संबंध में दिए गए मॉडिफाइड आदेश पर सवाल उठाए हैं. जी हां, इस मुद्दे को लेकर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. 

राम गोपाल वर्मा के सवाल

Advertisment

आपको बता दें कि वर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आवारा कुत्तों को पकड़कर पहले उनका टीकाकरण किया जाए और फिर उन्हें उसी जगह वापस छोड़ा जाए जहां से पकड़ा गया था.' उन्होंने इस आदेश पर सवाल उठाते हुए पूछा, 'कुत्तों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट किसी बच्चे को सड़क पर काटे जाने या मारे जाने से कैसे बचाएगा? क्या कुत्ता अपनी मेडिकल फाइल को पढ़कर तय करेगा कि काटना है या नहीं?' वहीं राम गोपाल इस पर भी सवाल करते हैं कि कुत्तों को कहीं और नहीं ले जाया जाएगा और उनका इलाज करके वहीं वापस छोड़ा जाएगा.

इसके बाद वर्मा ने ये भी पूछा कि 'जो आक्रामक या रेबीज से संक्रमित कुत्ते हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.क्या हमारे पास इन्हें जांचने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टाफ और बजट है?'

कुत्तों के मानसिक स्वास्थ्य और बाकी सवाल

राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा, 'क्या हर कुत्ते का मानसिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड किया जाएगा? अगर कोई कुत्ता एक पल काटे और अगले पल पूंछ हिलाए, तो वो आक्रामक है या दोस्ताना?' उन्होंने ये भी पूछा कि क्या 'वकीलों, पशु प्रेमियों, डॉक्टरों और कुत्तों के साइकोलॉजिस्ट की टीम उनकी मानसिक स्थिति तय करेगी?'

फीडिंग को लेकर उठाए सवाल

वर्मा ने कोर्ट के आदेश पर सवाल उठाते हुए ये भी पूछा कि 'पब्लिक प्लेस में डॉग फीडिंग पर बैन और निर्धारित स्थानों पर खाना देने का आदेश कौन तय करेगा और किस आधार पर?' उन्होंने मजाक करते हुए पूछा, 'क्या स्ट्रीट डॉग्स को इन जगहों का रास्ता बताने के लिए गूगल मैप मिलेगा?'

कुत्तों के पलायन पर चिंता

वहीं उन्होंने ये भी पूछा कि 'क्या कुत्तों के एक इलाके से दूसरे इलाके में पलायन को रोकने की कोई योजना है?' और आखिरी में उन्होंने ये सवाल किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में 'कुत्ता हमलों के पीड़ितों, खासकर मारे गए बच्चों का जिक्र क्यों नहीं है?'

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक आदेश दिया था कि स्ट्रीट डॉग्स को पकड़कर उन्हें नसबंदी, टीकाकरण और डीवॉर्मिंग के बाद फिर से उसी इलाके में छोड़ा जाएगा जहां से उन्हें पकड़ा गया था. हालांकि, ये आदेश पागल (रेबीज संक्रमित) और आक्रामक बर्ताव करने वाले कुत्तों पर लागू नहीं होगा.

राम गोपाल वर्मा का अनुरोध

वहीं फिल्म निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि वह इन सभी पहलुओं पर विचार करें, ताकि अंतिम आदेश सभी के हित में हो और समाज के विभिन्न वर्गों की चिंताओं का सही तरीके से समाधान किया जा सके.

ये भी पढ़ें: Sunita Ahuja ने Govinda से तलाक के लिए कोर्ट में दी थी अर्जी, एक्टर पर लगाए थे 'धोखाधड़ी' के आरोप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi ram-gopal-varma latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi street dogs in india Ram Gopal Varma on Street Dogs
Advertisment