/newsnation/media/media_files/2026/01/02/stranger-things-2026-01-02-16-25-06.jpg)
Stranger Things Season 6
Stranger Things Season 6: नए साल 2026 की शुरुआत OTT दर्शकों के लिए बेहद खास रही. करीब एक दशक से चली आ रही नेटफ्लिक्स की आइकॉनिक सीरीज ‘Stranger Things’ आखिरकार अपने अंजाम तक पहुंच गई. ‘Stranger Things Season 5’ के 8वें और फिनाले एपिसोड के रिलीज होते ही दुनियाभर के फैंस इसे देखने के लिए टूट पड़े.
करीब दो घंटे लंबे इस एपिसोड की इतनी जबरदस्त डिमांड रही कि 1 जनवरी 2026 को स्ट्रीमिंग शुरू होते ही नेटफ्लिक्स को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भारत समेत कई देशों में दर्शकों को लॉगइन और स्ट्रीमिंग में परेशानी हुई. हालांकि, एपिसोड खत्म होने के बाद जहां हॉकिन्स, अपसाइड डाउन और वेकना से जुड़े कई सवालों के जवाब मिले, वहीं एंड क्रेडिट्स के साथ एक बड़ा सवाल सामने आ गया कि क्या यह वाकई Stranger Things का अंत है?
भारत में कब रिलीज हुआ फिनाले एपिसोड?
‘Stranger Things Season 5’ का फिनाले एपिसोड भारत में गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को सुबह 6:30 बजे रिलीज हुआ. फैंस ने इसके लिए अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक टाल दिए. इस एपिसोड के साथ न सिर्फ सीजन 5 बल्कि 10 साल लंबी यह कहानी भी पूरी हुई. हालांकि, फिनाले के बाद भी कई दर्शकों को लगा कि Stranger Things की दुनिया में अभी बहुत कुछ बाकी है. अब इस पर नेटफ्लिक्स और शो के क्रिएटर्स डफर ब्रदर्स ने स्थिति साफ कर दी है.
क्या आएगा Stranger Things Season 6?
अगर आप Season 6 का इंतजार कर रहे हैं, तो जवाब है- नहीं. डफर ब्रदर्स ने साफ कहा है कि ‘सीजन 5’ इस कहानी का आखिरी चैप्टर है. यानी Stranger Things की मुख्य सीरीज अब समाप्त हो चुकी है. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है और वो क्या है चलिए हम आपको बताते हैं.
Stranger Things Universe होगा आगे जारी
डफर ब्रदर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि भले ही मुख्य सीरीज खत्म हो गई हो, लेकिन ‘Stranger Things Universe’ अभी खत्म नहीं हुआ है. साल 2022 में उन्होंने पुष्टि की थी कि इस फ्रेंचाइजी को आगे स्पिन-ऑफ प्रोजेक्ट्स के जरिए बढ़ाया जाएगा.
स्पिन-ऑफ में होगी नई कहानी और नए किरदार
डफर ब्रदर्स के मुताबिक, आने वाला स्पिन-ऑफ एक ‘क्लीन स्लेट’ होगा. कहानी एक अलग टाइमलाइन और अलग दशक में सेट होगी. इसमें पूरी तरह नए किरदार देखने को मिलेंगे. इसे अब 1980 के दशक की नॉस्टैल्जिया से आगे बढ़ा जाएगा. क्रिएटर्स का कहना है कि वो पुराने फॉर्मूले को दोहराना नहीं चाहते और न ही जाने-पहचाने चेहरों पर ज्यादा निर्भर रहेंगे.
फैन थ्योरीज पर लगा विराम
मेकर्स के इस बयान से कई फैन थ्योरीज खत्म हो गई हैं. डफर ब्रदर्स ने साफ किया है कि, हॉली व्हीलर किसी स्पिन-ऑफ में नजर नहीं आएंगी.
इलेवन की बहन काली (008) की कहानी फिनाले के साथ ही पूरी हो गई है. इलेवन के अन्य “सिब्लिंग्स” को भी दोबारा लाने की कोई योजना नहीं है.
क्या अपसाइड डाउन पर होगा स्पिन-ऑफ?
एक और बड़ा खुलासा यह है कि आने वाला स्पिन-ऑफ अपसाइड डाउन, वेकना या माइंड फ्लेयर के इर्द-गिर्द नहीं घूमेगा. डफर ब्रदर्स का कहना है कि वो Stranger Things को “स्टार वॉर्स-स्टाइल फ्रेंचाइजी” में बदलने से बचना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने यह जरूर संकेत दिया है कि सीजन 5 के फिनाले एपिसोड के एक छोटे से सीन में स्पिन-ऑफ का हिंट छुपा हुआ है, जिस पर फैंस को ध्यान देना चाहिए.
लाइव-एक्शन स्पिन-ऑफ और एनिमेटेड सीरीज
डफर ब्रदर्स फिलहाल पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ एक नई डील पर काम कर रहे हैं. नया शो लाइव-एक्शन स्पिन-ऑफ होगा. इसकी कहानी और रिलीज डेट अभी सीक्रेट रखी गई है. इसके अलावा, ‘Stranger Things: Tales From ’85’ नाम की एक एनिमेटेड सीरीज भी बन रही है. यह कहानी ‘सीजन 2’ के समय की होगी और इसके 2026 के आखिर तक रिलीज होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh नए घर में हुए शिफ्ट, 2026 में आलीशान घर में किया गृह प्रवेश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us