/newsnation/media/media_files/2026/01/02/pawan-singh-enters-in-new-home-2026-01-02-14-12-13.jpg)
Pawan Singh
Pawan Singh Enters in New Home: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिलने की खबर सामने आई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और उन्हें अभिनेता सलमान खान के साथ मंच साझा न करने की चेतावनी दी थी. वहीं इन्हीं घटनाओं के बीच अब पवन सिंह नए साल के मौके पर लखनऊ में अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं.
गृह प्रवेश से पहले की पूजा
जी हां, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में उन्हें अपनी मां के साथ नए घर में प्रवेश करते देखा गया. पवन सिंह ने नए घर में शिफ्ट होने से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मां के साथ भगवान का आशीर्वाद लिया और उसके बाद अपने नए घर में गृह प्रवेश किया. ये नया घर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित बताया जा रहा है.
पवन सिंह नए साल में अपने परिवार के साथ बिहार से लखनऊ शिफ्ट हो गए हैं। नए साल पर मां के साथ मंदिर में पूजा अर्चना किए। pic.twitter.com/HgvPoTR1wq
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 2, 2026
पवन सिंह की संपत्ति और नेट वर्थ
आपको बता दें कि पवन सिंह का अपने पैतृक गांव आरा में भी एक आलीशान घर है, जहां उनका पूरा परिवार साथ रहता है. वहीं चुनावी हलफनामे के अनुसार, पवन सिंह की कुल संपत्ति 16.75 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. वो बिहार की सबसे चर्चित और लोकप्रिय हस्तियों में शुमार हैं. इतना ही नहीं उनके ज्यादातर गाने सुपरहिट रहे हैं.
देश के कई शहरों में प्रॉपर्टी
रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन सिंह के पास मुंबई में चार फ्लैट हैं. इसके अलावा लखनऊ, आरा और पटना में भी उनकी प्रॉपर्टीज हैं. फिल्म और संगीत के साथ-साथ राजनीति में एक्टिव रहने के कारण उनकी पहचान एक अभिनेता के साथ-साथ राजनेता के रूप में भी है. फैंस भीउनपर खूब प्यार लुटाते हैं.
चर्चा में रही पर्सनल लाइफ
पवन सिंह की निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रही है. उन्होंने पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से की थी, जिनका 2015 में निधन हो गया था. इसके बाद उन्होंने 2018 में ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. इसके साथ ही उनका नाम भोजपुरी की क्वीन अक्षरा सिंह के साथ भी जोड़ा जाता है. फिलहाल उनका तलाक से जुड़ा मामला कानूनी प्रक्रिया में है.
ये भी पढ़ें: गौरव खन्ना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोले- पॉपुलैरिटी के दम पर नहीं कड़ी मेहनत से जीता ‘बिग बॉस 19’
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us