/newsnation/media/media_files/2026/01/02/gaurav-khanna-2-2026-01-02-13-23-52.jpg)
Gaurav Khanna
Gaurav Khanna On His Bigg Boss 19 Winning: ‘बिग बॉस 19’ के विनर बनने के बाद से ही एक्टर गौरव खन्ना सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने अपनी लोकप्रियता और चैनल से कथित जुड़ाव के कारण ट्रॉफी जीती है. ऐसे में अब गौरव खन्ना ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है और साफ कहा है कि उनकी जीत मेहनत और अनुभव का नतीजा है, न कि किसी खास नेटवर्क का फायदा. तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं उन्होंने इसपर क्या कुछ कहा?
20 साल की मेहनत का नतीजा है जीत
हाल ही में शाहरी फरीदो को दिए एक इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने कहा, “लोग कहते हैं कि मैं फेमस होने की वजह से जीता, लेकिन मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए करीब 20 साल मेहनत की है. यह कोई छोटी बात नहीं है.” उन्होंने ये भी साफ किया कि वो पिछले 15 वर्षों से कलर्स टीवी से जुड़े नहीं हैं. उन्होंने कहा, “कलर्स टीवी पर मेरा आखिरी शो ‘ये प्यार ना होगा कम’ था, जो 2010 में टेलीकास्ट हुआ था और उसमें मेरे साथ यामी गौतम थीं.”
चैनल से जुड़ाव के आरोप गलत
गौरव ने आगे कहा, “अगर 15 साल पहले सिर्फ एक शो करने के बाद भी 2025 में लोग मुझे कलर्स चैनल का जाना-पहचाना चेहरा मानते हैं, तो यह मेरे काम और अभिनय की पहचान है. मुफ्त में कुछ नहीं मिलता. सिर्फ पुराने काम या अनुभव के दम पर कोई रियलिटी शो नहीं जीता जा सकता, वहां अच्छा परफॉर्म करना भी जरूरी होता है.”
बिग बॉस के अनुभव पर क्या बोले गौरव?
‘बिग बॉस 19’ के अपने सफर को लेकर गौरव खन्ना ने कहा कि वो शो में किसी से मुकाबला करने नहीं गए थे. एक्टर ने कहा, “मैं जानता था कि इस शो में लोग आपको निशाना बनाएंगे, बदनाम करेंगे और नीचे गिराने की कोशिश करेंगे. लेकिन मेरा मकसद खुद को बेहतर इंसान बनाना था. बिग बॉस एक समझदारी का खेल है और मैंने पहले दिन से यही सोचकर खेला. मैं वहां 15-16 लोगों को खुश करने नहीं गया था.”
जीती बिग बॉस 19 की ट्रॉफी
गौरव खन्ना ने दिसंबर 2025 में ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उन्होंने 50 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि जीती. फिनाले में फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं, जबकि तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और अमाल मलिक भी फाइनलिस्ट थे.
ये भी पढ़ें: Will Smith पर यौन शोषण के लगे आरोप, एक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ केस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us