/newsnation/media/media_files/2026/01/02/will-smith-sexual-assault-charge-2026-01-02-12-51-26.jpg)
Will Smith Sexual Assault Charge: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और रैपर विल स्मिथ एक बड़े विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं. जी हां, वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने उन पर यौन उत्पीड़न, डराने-धमकाने और गलत तरीके से नौकरी से निकालने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में ब्रायन जोसेफ ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
ब्रायन किंग जोसेफ, जो एक फेमस वायलिनिस्ट हैं और ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं, उन्होंने साल 2025 में विल स्मिथ के म्यूजिकल टूर ‘Based on a True Story’ में उनके साथ काम किया था. शिकायत के मुताबिक, टूर के दौरान विल स्मिथ का व्यवहार उनके प्रति असामान्य और डराने वाला था, जिससे वो मानसिक रूप से परेशान रहने लगे.
होटल के कमरे से जुड़ा मामला
ब्रायन जोसेफ का आरोप है कि मार्च 2025 में लास वेगास में टूर के दौरान उन्हें जो होटल का कमरा दिया गया था, उसमें किसी के बिना अनुमति प्रवेश करने के संकेत मिले. उनके अनुसार, कमरे में एक नोट मिला जिस पर लिखा था- “ब्रायन, मैं 5:30 बजे तक वापस आ जाऊंगा, सिर्फ हम दोनों”, साथ में दिल का निशान बना था और कथित तौर पर “Stone F” के हस्ताक्षर थे. इसके अलावा कमरे से वाइप्स, एक बीयर की बोतल, किसी अन्य व्यक्ति के नाम की एचआईवी दवा और अस्पताल से डिस्चार्ज से जुड़े दस्तावेज मिलने का भी दावा किया गया है. इस घटना के बाद ब्रायन ने होटल सिक्योरिटी और टूर मैनेजमेंट को सूचना दी.
सपोर्ट न मिलने और नौकरी से निकाले जाने का आरोप
ब्रायन जोसेफ का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद उन्हें कोई समर्थन नहीं मिला. उल्टा, उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया गया और कुछ ही दिनों बाद उन्हें टूर से हटा दिया गया. विल स्मिथ की मैनेजमेंट कंपनी की ओर से कथित तौर पर कहा गया कि टूर “एक नई दिशा” में आगे बढ़ रहा है. हालांकि, ब्रायन का दावा है कि उनके हटाए जाने के तुरंत बाद एक दूसरे वायलिनिस्ट को नियुक्त कर लिया गया, जिससे यह साफ होता है कि उन्हें परफॉर्मेंस से जुड़ी किसी समस्या के कारण नहीं, बल्कि गलत तरीके से निकाला गया.
यौन उत्पीड़न और धमकी के आरोप
अदालत में दायर याचिका में ब्रायन जोसेफ ने गलत तरीके से नौकरी से निकाले जाने के अलावा यौन उत्पीड़न और धमकी के आरोप भी लगाए हैं. उनका कहना है कि नवंबर 2024 में पहली मुलाकात के बाद से ही विल स्मिथ का व्यवहार संदिग्ध था और वे कथित तौर पर उन्हें यौन रूप से प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे.
ब्रायन ने यह भी आरोप लगाया है कि स्मिथ ने उनसे कहा था कि “तुम्हारे और मेरे बीच एक खास रिश्ता है, जैसा मेरा किसी और के साथ नहीं है.” इसके अलावा, उन्होंने एक और घटना का जिक्र किया, जिसमें टूर मैनेजमेंट द्वारा उनका बैग खो दिए जाने की बात कही गई, जिसमें उनके होटल के कमरे की चाबी थी। ब्रायन ने इस घटना को भी संदिग्ध बताया है.
कानूनी स्थिति
ब्रायन किंग जोसेफ ने 31 दिसंबर 2025 को इस मामले में आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल ये सभी आरोप कथित हैं और मामले पर विल स्मिथ या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आगे की सच्चाई अदालत की जांच और कानूनी प्रक्रिया के बाद ही सामने आएगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us