/newsnation/media/media_files/2026/01/10/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-1-2026-01-10-10-56-56.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben Entry: टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब्दुल का किरदार निभाने वाले अनुभवी एक्टर शरद सांकला दर्शकों के बीच खास पहचान रखते हैं. वहीं हाल ही में वह पॉडकास्ट ‘द आवारा मुसाफिर’ में नजर आए, जहां उन्होंने अपने करियर के उतार-चढ़ाव, लंबे संघर्ष के दौर और शो में दयाबेन की संभावित वापसी पर खुलकर बातचीत की. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने इसके बारे में क्या कुछ कहा?
असित मोदी से दोस्ती और शो से जुड़ने की कहानी
शरद सांकला ने शो के निर्माता असित कुमार मोदी के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, “असित मोदी मेरे पुराने दोस्त हैं. हमने नीला टेली फिल्म्स के पहले शो में साथ काम किया था. एक तरह से मैं उनका लकी चार्म रहा हूं, क्योंकि उनके प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत मेरे साथ हुई थी. जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शुरू हुआ, तब मैं करीब सात-आठ साल से बिना काम के था. न काम मिल रहा था और आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था.”
जब सात साल तक नहीं मिला काम
अपने बुरे दौर को याद करते हुए शरद ने कहा कि उस समय काम लगभग ठप हो चुका था. उन्होंने कहा, “हम जैसे कलाकारों को अक्सर हीरो के दोस्त या छोटे-मोटे रोल ही मिलते थे. उस दौर में इंडस्ट्री का यही चलन था. बाद में ट्रेंड बदला और हीरो खुद कॉमेडी करने लगे. उस समय अश्वनी जी जैसे वरिष्ठ कलाकारों को लगातार काम मिल रहा था, लेकिन मेरे लिए किसी रोल को मना करना संभव नहीं था. जो भी काम मिलता, उसे स्वीकार करना पड़ता था.”
‘साढ़े साती’ जैसा रहा करियर का दौर
शरद सांकला ने 90 के दशक और 2000 के शुरुआती वर्षों को अपने करियर का सबसे मुश्किल समय बताया. उन्होंने कहा, “एक दौर ऐसा आया जब जॉनी लिवर लगभग हर फिल्म में नजर आते थे. बाद में राजपाल यादव बेहद लोकप्रिय हो गए और बड़े कॉमिक रोल्स उन्हें मिलने लगे. ऐसे में हम जैसे कलाकारों के लिए मौके कम हो गए. मैं मानता हूं कि वह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था. आप इसे मेरी साढ़े साती भी कह सकते हैं. लेकिन फिर सनी देओल ने मुझे एक मौका दिया और मेरी जिंदगी की दिशा बदल गई.”
दयाबेन की वापसी पर क्या बोले शरद?
दयाबेन यानी दिशा वकानी की शो में वापसी को लेकर शरद सांकला ने साफ लेकिन संतुलित जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अब उनकी वापसी संभव है, लेकिन टीवी की दुनिया में कुछ भी तय नहीं होता. हमारे निर्माता कभी नहीं चाहते कि कोई कलाकार शो छोड़े. दया ने आठ साल पहले शो छोड़ा था, फिर भी शो आज भी सफलतापूर्वक चल रहा है. पिछले आठ सालों से दर्शक लगातार दया को याद कर रहे हैं. इससे साफ है कि जिस तरह दर्शक उनका इंतजार कर रहे हैं, उसी तरह असित कुमार मोदी भी कर रहे हैं. अगर वह लौटती हैं तो बहुत अच्छा होगा, और अगर नहीं, तो हम आगे बढ़ने का रास्ता जरूर निकालेंगे.”
ये भी पढ़ें: शुरू हुआ स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन की शादी का जश्न, बहन की हल्दी और संगीत सेरेमनी में जमकर नाचीं कृति सेनन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us