शुरू हुआ स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन की शादी का जश्न, बहन की हल्दी और संगीत सेरेमनी में जमकर नाचीं कृति सेनन

Kriti Sanon Dance Video: नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच हल्दी और संगीत के फंक्शन के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें कृति सेनन जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

Kriti Sanon Dance Video: नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच हल्दी और संगीत के फंक्शन के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें कृति सेनन जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kriti Sanon

Stebin Ben Nupur Sanon wedding

Kriti Sanon Dance Video: सिंगर स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन की शादी की रस्में इन दिनों उदयपुर में धूमधाम से चल रही हैं. शादी से पहले शानदार हल्दी इवेंट के साथ सेलिब्रेशन की शुरुआत हुई, जिसमें पूरा परिवार और करीबी दोस्त जमकर मस्ती करते नजर आए. वहीं इस खास मौके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें कृति सेनन पूरे जोश के साथ डांस करती दिख रही हैं.

Advertisment

हल्दी के तुरंत बाद आयोजित हुए संगीत समारोह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में कृति सेनन, बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा और अपने बाकी दोस्त-परिवार होने वाले दूल्हा-दुल्हन के लिए दिल खोलकर नाचते नजर आए. एक वीडियो में कृति और वरुण ने भोजपुरी के मशहूर गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर देसी अंदाज में धमाकेदार डांस किया, जिसे देखकर नूपुर और स्टेबिन बेहद खुश दिखाई दिए.

बहन के संगीत में जमकर नाचीं कृति सेनन

टेलीवुड एंटरटेनमेंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में नूपुर और स्टेबिन ‘गल्लां गुड़ियां’ गाने पर साथ नाचते नजर आए. वहीं, एक अन्य वीडियो में नूपुर अपनी बहन कृति और सहेलियों के साथ ‘सजन जी वारी वारी’ गाने पर मस्ती करती दिखीं. हल्दी समारोह के भी कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कृति अपनी बहन के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.

दूल्हा-दुल्हन के साथ परिवार ने बढ़ाया जश्न

हल्दी के दौरान सामने आए वीडियो में कृति सेनन, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ढोल की थाप पर पूरे जोश के साथ नाचते दिखे. तीनों अपने-अपने अंदाज में डांस करते नजर आए और कुछ ही देर में परिवार और दोस्त भी उनके साथ डांस फ्लोर पर शामिल हो गए, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया.

कब है शादी और क्या है खास प्लानिंग?

स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन की शादी 11 जनवरी को होगी. पहले दोनों ईसाई रीति-रिवाज से विवाह करेंगे, इसके बाद पारंपरिक हिंदू फेरे भी लिए जाएंगे. कपल के करीबी सूत्रों के अनुसार शादी की प्लानिंग बेहद खास तरीके से की गई है. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में एक सूत्र ने बताया,
“नूपुर के पिता उन्हें मंडप तक लेकर जाएंगे और उनकी बहन कृति उनके साथ रहेंगी. इसके अलावा कपल ने एक खास ‘रोस्ट-एंड-टोस्ट’ सेशन भी रखा है, जिसमें परिवार और दोस्त या तो मज़ेदार अंदाज में उनका मजाक उड़ाएंगे या भावुक होकर उन्हें शुभकामनाएं देंगे. दोनों बेहद खुश हैं और इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: The Raja Saab ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार ओपनिंग, पहले ही दिन छा गई प्रभास की फिल्म

Kriti Sanon nupur sanon Stebin Ben
Advertisment