/newsnation/media/media_files/2026/01/10/the-raja-saab-1-2026-01-10-09-04-48.jpg)
The Raja Saab
The Raja Saab Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने जबरदस्त बज क्रिएट कर लिया था. हालांकि क्रिटिक्स से इसे ज्यादातर निगेटिव रिव्यू मिले हैं, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक पहले दिन फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंचे. अच्छे प्रमोशन और मजबूत एडवांस बुकिंग के चलते ‘द राजा साब’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दर्ज की है, हालांकि यह प्रभास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल नहीं हो पाई.
पहले दिन कितनी रही ‘द राजा साब’ की कमाई?
फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं प्री-रिलीज कलेक्शन को जोड़ने के बाद फिल्म की कुल कमाई 54.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. हॉरर-कॉमेडी जॉनर के लिहाज से यह ओपनिंग काफी मजबूत मानी जा रही है और यह खास तौर पर तेलुगु भाषी क्षेत्रों में प्रभास की जबरदस्त लोकप्रियता को दर्शाती है.
प्रभास की छठी सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘द राजा साब’
प्री-सेल और ओपनिंग डे कलेक्शन को मिलाकर ‘द राजा साब’ ने 54.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसके साथ ही फिल्म ने प्रभास की पिछली फिल्म ‘राधे श्याम’ (43.1 करोड़) के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और अभिनेता की छठी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. हालांकि यह प्रभास की टॉप-5 ओपनिंग फिल्मों में जगह नहीं बना पाई.
प्रभास की टॉप ओपनिंग फिल्में (नेट कलेक्शन)
वही बात करें प्रभास की टॉप ओपनिंग फिल्मों के बारे में तो, इस लिस्ट में बाहुबली 2 - 121 करोड़, कल्कि 2898 एडी - 95.3 करोड़, सालार - 90.7 करोड़, प्रभास - 89 करोड़, आदिपुरुष - 86.75 करोड़, द राजा साब - 54.15 करोड़ शामिल हैं.
‘धुरंधर’ को दी कड़ी टक्कर
निगेटिव रिव्यू मिलने के बावजूद ‘द राजा साब’ ने 2025 की चर्चित फिल्म ‘धुरंधर’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. जहां ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं ‘द राजा साब’ ने अकेले ओपनिंग डे पर 45 करोड़ रुपये बटोर लिए. प्री-सेल जोड़ने के बाद यह आंकड़ा 54.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: जब ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की लीक्ड तस्वीरों से मचा था हंगामा, एक्ट्रेस की बाहों में नजर आए थे सुपरस्टार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us