श्वेता बच्चन क्यों रहती हैं बिजनसमैन पति से दूर? क्या सोचकर बिग बी की बेटी ने लिया कपूर खानदान से दूर रहने का फैसला

Why Shweta bachchan dont live with Husband: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा अक्सर अपने पिता, मां जया बच्चन और भाई अभिषेक बच्चन के साथ अपने मायके में ही दिखती हैं. क्या आप जानते हैं कि वह अपने पति से दूर क्यों रहती हैं?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-17T122559.851

श्वेता बच्च क्यों रहती हैं पति से दूर?

why Shweta bachchan dont live with Husband: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन नंदा आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. श्वेता बच्चन भले ही फिल्मों से दूर रहीं, लेकिन वह फैशन, मीडिया और बिजनेस वर्ल्ड में काफी एक्टिव हैं. उन्होंने कई एड और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में काम किया है. वैसे तो श्वेता की दिल्ली के रहने वाले बिजनसमैन निखिल नंदा (Nikhil Nanda) संग शादी हुई है, लेकिन वो शादी के बाद भी अपने मायके मुंबई में ही रहती हैं. ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि श्वेता पति के साथ ना रहकर मुंबई में अपने माता-पिता के साथ क्यों रहती हैं?

Advertisment

कपूर खानदान की बहू हैं श्वेता बच्चन 

बता दें कि श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा कपूर खानदान से बिलॉन्ग करते हैं. वह राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे हैं. हालांकि निखिल ने एक्टिंग की जगह बिजनेस को चुना और वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. हालांकि पति के करोड़पति होने के बाद भी श्वेता बच्चन उनके साथ नहीं रहती हैं. इसके पीछे की वजह भी हैरान कर देने वाली है.

क्यों रहती हैं पति से दूर?

श्वेता बच्चन भले ही अपने ससुराल से दूर रहती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें अपने पति से किसी तरह की कोई दिक्कत है. दरअसल, श्वेता बच्चन का उनके पति से अलग रहने के पीछे का कारण दोनों का अलग-अलग प्रोफेशन है, जिस वजह से इस कपल को साथ में भी कम ही स्पॉट किया जाता है, श्वेता जहां लेखक-मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं, तो वहीं उनके पति निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स ग्रुप के वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

बनाई खुद की पहचान

श्वेता के पति के पास करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन इसके बावजूद वह अपने पति की कमाई पर निर्भर नहीं रहती हैं. श्वेता ने न केवल अपनी खुद पहचान बनाई बल्कि अपने कमाए हुए पैसों से अपने बच्चों का ख्याल भी रखती हैं. बता दें कि श्वेता की जब शादी हुई थी तब वह केवल 21 साल की थीं. ऐसे में वह उस समय अपना घर बसाने में बिजी हो गई. शादी के बाद उन्हें दो बच्चे हुए, जिनकी परवरिश में वह जुट गईं. हालांकि शादी के 10 साल बाद उन्होंने अपना करियर बनाने का फैसला लिया.श्वेता ने अपने लिए जो करियर चुना, उसके लिए उन्हें दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होना ही पड़ा. ऐसे में मुंबई में उनके माता-पिता रहते ही हैं, इसलिए वह अक्सर उनके घर आती-जाती रहती हैं और हर छोटे-बड़े मौके पर जलसा पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती हैं.  

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की ननद के पास है करोड़ों की संपत्ती, जानें ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहकर कैसे करती हैं कमाई?

Bollywood News in Hindi Nikhil Nanda why shweta bachchan lives her father home Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan मनोरंजन की खबरें Abhishek Bachchan Shweta Bachchan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment