ऐश्वर्या राय की ननद के पास है करोड़ों की संपत्ति, जानें ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहकर कैसे करती हैं कमाई?

Aishwarya Rai Sister in Law Shweta Bachchan Nanda: ऐश्वर्या राय की ननद और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता हमेशा से ही फिल्मों से दूर रही हैं. लेकिन वो क्या करती हैं और कैसे करोड़ों रुपये कमाती हैं. चलिए जानते हैं.

Aishwarya Rai Sister in Law Shweta Bachchan Nanda: ऐश्वर्या राय की ननद और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता हमेशा से ही फिल्मों से दूर रही हैं. लेकिन वो क्या करती हैं और कैसे करोड़ों रुपये कमाती हैं. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shweta b nanda

Image Source- Social Media

Aishwarya Rai Sister in Law Shweta Bachchan Nanda: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का परिवार फिल्म जगत से जुड़ा हुआ है. एक्टर ने अपने घर की बहू भी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को बनाया, जो इंडस्ट्री की टॉप हसीनाओं की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन महानायक के घर में उनकी बेटी यानी ऐश्वर्या राय बच्चन की ननद श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan Nanda Birthday) इस  ग्लैमर वर्ल्ड से हमेशा से दूर रही हैं. श्वेता 17 मार्च को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आज हम उनके बारे में जानेंगे. फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने वाली श्वेता क्या करती हैं और कैसे करोड़ों रुपये कमाती हैं.

क्या करती हैं श्वेता बच्चन?

Advertisment

श्वेता बच्चन के लिए फिल्मों में आना मुश्किल नहीं था, लेकिन उन्होंने अपना अलग करियर बनाया. श्वेता एक पत्रकार, होस्ट और मॉडल रह चुकी हैं. 2018 में उन्होंने MXS नाम से अपना खुद का फैशन लेबल भी लॉन्च किया था. इसके अलावा साल 2018 में वो कल्याण ज्वैलर्स की ब्रैंड एंबेसडर भी बनी थी. श्वेता बच्चन एक लेखिका भी हैं. उन्होंने साल 2018 में एक किताब लिखी थी, जिसका नाम Paradise Towers था. इस किताब को हारपर कोलिंस द्वारा पब्लिश किया गया था. इसके अलावा वह बहुत पहले एक किंडरगार्टन में असिस्टेंट टीचर के रूप में काम कर चुकी हैं.

श्वेता बच्चन की नेटवर्थ?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता बच्चन की नेटवर्थ (Shweta Bachchan Net Worth) करीब 160 करोड़ रुपये है. माना जाता है कि साल 2023 में जब अमिताभ ने श्वेता बच्चन को अपना बंगला 'प्रतीक्षा' गिफ्ट किया, उससे उनकी नेट वर्थ में सीधे-सीधे 50 करोड़ का इजाफा हुआ. इस बंगले की कीमत 50 करोड़ रुपये है. वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो, श्वेता बच्चन ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की है.

निखिल 'एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड' के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. निखिल राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे हैं. श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं अगस्त्या और नव्या नवेली नंदा. उनकी बेटी ने तो फिल्मों में एंट्री नहीं की, लेकिन बेटा फिल्मों में डेब्यू कर चुका है.

'मुझे अपने फार्महाउस बुलाया, दिन-रात साथ बिताए’, इस साउथ एक्टर की बेटी ने सलमान खान को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Aishwarya Rai latest entertainment news latest news in Hindi Shweta Bachchan shweta bachchan birthday shweta bachchan instagram Shweta Bachchan birthday party shweta bachchan net worth मनोरंजन न्यूज़
Advertisment