South Actor Daughter on Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं. इसके अलावाा एक्टर का नेचर भी लोगों को बहुत पसंद आता है. सलमान खान अपने काम के अलावा ज्यादातर समय अपने फार्महाउस में बिताते हैं, जहां वे कई पार्टीज करते हैं. एक्टर की फार्महाउस पार्टी पर बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के स्टार्स शामिल होते हैं. अब हाल ही में साउथ के एक एक्टर की बेटी ने सलमान खान के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि सलमान ने उन्हें तीन दिन के लिए फार्महाउस में बुलाया था. उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान क्या-क्या हुआ था.
इस एक्टर की बेटी पहुंची फार्महाउस
दरअसल, हम बात कर रहे हैं साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) की बेटी सान्वी सुदीप (Sanvi Sudeep) की, जिन्होंने हाल ही में जिनल मोदी के यूट्यूब चैनल पर सलमान खान के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब वो 14 साल की थी तब उन्होंने सलमान के लिए ब्रेसलेट बनवाया था, जो उन्होंने बिग बॉस के एक एपिसोड में पहना भी था. उन्होंने कहा कि जब वो सलमान से दबंग 3 की शूटिंग के दौरान मिलीं तो उन्हें सब याद था. सान्वी ने कहा-'मैं पापा के साथ सलमान सर के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर डिनर के लिए गई थीं. मैंने उन्हें देखा और मैं सोच रही थी, 'हे भगवान, यह सलमान सर हैं. मैं पूरी तरह से हैरान थी क्योंकि उनमें सुपरस्टार जैसा औरा था.' बता दें, किच्चा सुदीप ने सलमान के साथ 'दबंग 3' में काम किया था.
'फार्महाउस पर तीन दिन के लिए बुलाया'
सान्वी सुदीप ने बताया कि सलमान को उनसे लगाव हो गया था और उन्होंने सलमान के लिए गाना भी गाया था. सान्वी ने कहा- 'उन्होंने अपने म्यूजिक डायरेक्टर्स को रात के 3 बजे फोन लगाया और कहा 'मैं ये लड़की को तुम्हारे पास भेज रहा हूं. इसे रिकॉर्ड करो और इसकी आवाज अपने पास रखना. अगर हमें आगे जरूरत पड़े तो.' फिर सान्वी ने बताया कि सलमान ने उन्हें अपने फार्महाउस पर बुलाया था. उन्होंने कहा- 'मुझे फिक्र नहीं थी कि मेरे पेरेंट्स वहां हैं या नहीं. सुबह से रात तक मैं उनके आस-पास होती, उन्होंने मुझे जाने से मना कर दिया.' वहीं, सान्वी ने सलमान की तरीफ की और कहा कि एक्टर को गलत समझा जाता है, वे बेहद अच्छे इंसान हैं. सान्वी ने सलमान के साथ बिताए दिनों को सबसे खूबसूरत दिनों में से एक बताया.
ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘WAR 2’ इस दिन होगी रिलीज, मेकर्स ने यूनिक तरीके से की अनाउंसमेंट