सलमान खान की ‘सिकंदर’ क्यों नहीं चला पाई जादू? ये रहीं फिल्म फ्लाॅप होने की 5 वजह

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. जानिए किन वजहों से ऑडियंस ने फिल्म को बताया सिरदर्द.

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. जानिए किन वजहों से ऑडियंस ने फिल्म को बताया सिरदर्द.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Salman Khan Movie Sikanadar Failed Reasons

सलमान खान Photograph: (Social Media)

सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' ईद 2025 पर रिलीज हुई. फैंस को एक बार फिर भाईजान से धमाका करने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. अब सोशल मीडिया रिएक्शन और ऑडियंस के रिव्यू के आधार पर ये कहा जा सकता है कि फिल्म को फ्लाॅप बनाने की 5 खास वजहें हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

Advertisment

1. एज गैप और केमेस्ट्री की कमी

सलमान खान और रश्मिका मंदाना (salman khan rashmika mandanna) की जोड़ी को लेकर शुरुआत से ही सवाल उठाए जा रहे थे. ऑडियंस का कहना है कि दोनों के बीच एज गैप इतना ज्यादा है कि केमेस्ट्री दिखी ही नहीं. दर्शकों को ये रोमांस बोरिंग और बनावटी लगा.

2. लॉजिक की भारी कमी

सलमान की फिल्मों में लॉजिक की उम्मीद कम ही की जाती है, लेकिन 'सिकंदर' में ये हद से ज्यादा था. एक्शन और ड्रामा तो ठीक, लेकिन जब कहानी में कोई सिर-पैर ही न हो, तो दर्शक थक जाते हैं. फिल्म को देखने के बाद कई लोगों ने इसे सिरदर्द बताया.

3. सलमान की परफॉर्मेंस में नयापन नहीं

फिल्म में सलमान ने एक्शन भरपूर किया है लेकिन उनकी एक्टिंग में कोई नयापन नहीं दिखा. डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्सप्रेशन तक सब कुछ रिपीटेड लगा. कॉमेडी सीन्स और पंचलाइन्स भी ऑडियंस को हंसा नहीं पाए.

4. रश्मिका का मैजिक नहीं चला

‘एनिमल’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों में दमदार रोल निभा चुकीं रश्मिका मंदाना का इस फिल्म में करिश्मा नजर नहीं आया. उनका किरदार न तो खास प्रभावी रहा और न ही स्क्रीन पर कोई मजबूत छाप छोड़ सका.

5. कमजोर कास्टिंग और ओवर एक्टिंग

शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और किशोर जैसे कलाकारों को फिल्म में शामिल तो किया गया, लेकिन उनके किरदार या तो बेमेल लगे या ओवरड्रामेटिक. कई सीन्स में कास्ट एक्स्ट्रा एफर्ट करती दिखी, जो कहानी को रियलिस्टिक नहीं बना पाए.

ये भी पढ़ें: April Fool's Day: किसी ने हलवे में मिलाई मिर्च, तो किसी ने फोन नंबर किया लीक, सेलेब्स ऐसे बना चुके हैं 'बेवकूफ'

‘सिकंदर’ से फैंस को जितनी उम्मीदें थीं, फिल्म उतनी ही ज्यादा निराश कर गई. न कहानी में दम था, न ही इमोशन में पकड़. यही वजह है कि बड़े बजट और बड़े स्टार्स के बावजूद फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही.

ये भी पढ़ें: Sikandar BO Collection Day 2: सिकंदर ने दूसरे दिन ओपनिंग डे से ज्यादा किया कलेक्शन, कमाए इतने करोड़ रुपये

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें salman khan rashmika mandanna salman khan sikandar review सिकंदर फिल्म फ्लाॅप sikandar public reaction Bollywood flop films 2025
      
Advertisment