Advertisment

क्यों बॉयफ्रेंड अली गोनी को छोड़ गई थीं नताशा? हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद एक्टर ने खोले राज

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का हाल में तलाक हुआ है. दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. हार्दिक से पहले नताशा टीवी एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में थी. हालांकि, दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
nataša stanković Aly goni breakup
Advertisment

Aly Goni-Natasa Stankovic Break Up: टीवी के पॉपुलर एक्टर अली गोनी ने एक खुलासा करके सनसनी मचा दी है. इस खबर से फैंस के बीच फुसफुसाहट शुरू हो गई है. हर कोई अब एक बार फिर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की वजह तलाशने लगा है. हम सभी जानते हैं कि, अली गोनी ने हार्दिक पांड्या की EX वाइफ नताशा को डेट किया था. दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे लेकिन बात नहीं बन पाई. बाद में अली और नाताशा का ब्रेकअप हो गया था. इस ब्रेकअप की वजह किसी को नहीं पता चली थी. अब खुद अली गोनी ने हार्दिक से तलाक के साथ नताशा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. 

अली गोनी और नताशा का रोमांस
हार्दिक पांड्या से पहले नताशा ने अली गोनी को डेट किया था. दोनों का रोमांस इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर था. नताशा और अली एक डांस रियलिटी शो नच बलिए में कपल बनकर शामिल हुए थे. ये रिलेशनशिप काफी लंबा चला और अली सच में नताशा से शादी करना चाहते थे. शादी से पहले ही नताशा ने अली से ब्रेकअप कर लिया था. दोनों अलग हो गए. इनके ब्रेकअप से टीवी इंडस्ट्री में खाफी सनसनी मची थी. अब कई साल बाद अली गोनी ने अपने और नताशा के ब्रेकअप के पीछे की सच्चाई बयां की है.

नताशा ने अली से रखी थी ये शर्त
भारती सिंह के पॉडकास्ट में अली गोनी ने नताशा संग रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. उन्होंने नताशा का नाम ना लेते हुए कहा- 'मेरा इससे पहले वाला रिलेशनशिप भी काफी सीरियस था. वह मेरे फैमिली के साथ नहीं रहना चाहती थी. उसने मुझसे कहा- हम शादी के बाद हम भविष्य में परिवार से अलग रहेंगे. वो चीज मुझे जमी नहीं. अली ने मैं अपनी फैमिली को साथ लेकर चलूंगा जहां भी जाऊंगा, फैमिली को मैं नहीं छोड़ सकता.'

सोशल मीडिया पर फैंस अली की इस बात को काफी सपोर्ट कर रहे हैं. बेटा होने के नाते उन्होंने अपने परिवार को चुनकर सही किया. वहीं कुछ लोगों ने नताशा के वेस्टर्न कल्चर को फटकार लगाई जो फैमिली से दूर रहना पसंद करते हैं. फिलहाल, अली जैस्मिन अपनी बेस्ट फ्रेंड भसीन के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों की शादी की खबरें अक्सर वायरल होती रहती हैं.

ये भी पढे़ं- Sonali-Salman Viral Video: 25 साल बाद मिले प्रेम और प्रीति...सोनाली बेंद्रे ने देखते ही सलमान खान को लगाया गले

ये भी पढे़ं- प्रियंका चोपड़ा के चूड़ीदार सूट पर आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स, छोरे बोले- विदेश में बिकिनी यहां भारतीय नारी

Aly Goni Video Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce Hardik Pandya Natasa Stankovic news Natasa Stankovic aly goni Hardik Pandya Natasa Stankovic
Advertisment
Advertisment
Advertisment