/newsnation/media/media_files/UNm1IbQiJDBt4kpZvLFC.jpg)
/newsnation/media/media_files/1P51pfuPRhkg1vykbo8v.jpg)
प्रियंका चोपड़ा हाल में अपनी आगामी मराठी फिल्म 'पानी' के प्रमोशन के लिए इवेंट में शामिल हुई थीं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का सूट पहना था.
/newsnation/media/media_files/ofTd3Tre3WHqbY3Gpmqx.jpg)
मां मधु और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा बेहद शालीन इंडियन आउटफिट में नजर आईं. दीवा को इस अवतार में देख फैंस हैरान रह गए.
/newsnation/media/media_files/Tv56XhIcfPNGNUDmSgJv.jpg)
इवेंट के बाद प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं. उनको इस भारतीय नारी अवतार में देख फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए.
/newsnation/media/media_files/px2WPaxZ0M1GOPvQNiGz.jpg)
हर किसी को प्रियंका को ये देसी गर्ल अंदाज पसंद आया. लोगों ने कहा, प्रियंका भारत आकर निखर जाती हैं. वो इस सूट में कितनी प्यारी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने अंदर की इंडियन गर्ल को बचाये रखा है.
/newsnation/media/media_files/nNwk4gblwlC0DzW5vp80.webp)
फ्लोरल प्रिंटा ब्लू और पिंक शेड के इस सूट में प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने चूड़ीदार सूट में जैसे कहर ढा दिया. फैंस ने यह भी पूछा कि आखिर प्रियंका अमेरिका में बोल्ड और मॉडर्न रहकर यहां आकर एकदम देसी कैसे बन जाती हैं. वो आखिर ये सब कैसे कर लेती हैं.
/newsnation/media/media_files/j2YvZxnpGz53E0eeAQd1.webp)
अधिकतर फैंस ने कहा कि प्रियंका चाहे विदेश में कितनी ही बिकिनी पहन लें लेकिन भारत आकर अपने संस्कार नहीं भूलती हैं. हम सभी जानते हैं कि प्रियंका के वेकेशन फोटोज काफी वायरल होते हैं जिनमें वह अक्सर बिकिनी पहने नजर आती हैं.
/newsnation/media/media_files/XNWGcca58PEIcKBGfLnR.jpg)
प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म पाणी (पानी) 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की अनाउंसमेंट पर दीवा ने टीम और फैमिली मेंबर्स के साथ रोज दिए थे.