धर्मेंद्र दोनों बीवियों से दूर फार्महाउस पर अकेले काट रहे जिंदगी, खेती-बाड़ी में लगाते हैं अपना मन

Dharmendra farmhouse: बॉलीवुड के गरम धरम धर्मेंद्र 89 साल के हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह अपनी जिंदगी अकेले फार्महाउस पर बिता रहे हैं. 2 बीवी और 6 बच्चों से भरा-पूरा परिवार होने के बाद भी आखिर क्यों धर्मेंद्र अकेले रहते हैं, आइए आपको बताते हैं.

Dharmendra farmhouse: बॉलीवुड के गरम धरम धर्मेंद्र 89 साल के हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह अपनी जिंदगी अकेले फार्महाउस पर बिता रहे हैं. 2 बीवी और 6 बच्चों से भरा-पूरा परिवार होने के बाद भी आखिर क्यों धर्मेंद्र अकेले रहते हैं, आइए आपको बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-11-Jan-2025-06-15-PM-7045

धर्मेन्द्र अकेले बीता रहे फार्महाउस पर जिदंगी

Dharmendra farmhouse: बॉलीवुड के गरम धरम धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई की चका चौंध और दौड़ती भागती जिंदगी से दूर अपनी जिंदगी फार्महाउस के सुकून में बिता रहे हैं. कहने को धर्मेंद के दो भरे-पूरे परिवार हैं.बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने परिवारों और मां के साथ जुहू स्थित बंगले में रहते हैं.तो वहीं, दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी जुहू में ही उनके बंगले से कुछ मीटर की दूरी पर ही दूसरे बंगले में रहती हैं.

धर्मेन्द्र अकेले बीता रहे फार्महाउस पर जिदंगी

Advertisment

लेकिन उम्र के इस पड़ाव में धर्मेंद्र को फार्महाउस पर रहना अच्छा लगता है. लंबे वक्त से वह अपनी दोनों पत्नियों से दूर फार्महाउस पर रह रहे हैं. खेती-बड़ी और पशु पालन में ध्यान देते हैं. और इसी दिनचर्या में खुश रहते हैं. अपने फार्महाउस पर धर्मेन्द्र कितनी शानदार और सुकूनभरी जिंदगी जी रहे हैं इसकी झलक वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज़ और तस्वीरें शेयर करके देते रहते हैं.

एक्टर का फार्महाउस है शानदार

धर्मेन्द्र का ये शानदार फार्महाउस मुंबई से दूर लोनावला की हरी भरी वादियों में टाइगर प्वाइंट के पास स्थित है. उनका विशाल फार्महाउस 100 एकड़ में फैला है.जहां पर अलग-अलग किस्मों के फलों और सब्जियों की ऑर्गेनिक खेती की जाती है. प्रकृति की गोद में फैला ये फार्महाउस कितनी खूबसूरत लोकेशन पर है इसका अंदाज़ा आप इसी बात ये लगा सकते हैं कि यह फार्महाउस चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा है और इसके पास ही 100 फीट गहरी एक झील भी है. आसपास ही झरने भी हैं. जो यहां के नज़ारे को और भी ज्यादा दिलकश बना देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेन्द्र परिवार से दूर अकेले फार्महाउस पर क्यो रहते हैं? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

इस वजह से परिवार से रहते हैं दूर

दरअसल, धर्मेन्द्र को जमीन से जुड़े रहना बेहद पसंद है.अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने खुद कहा था – कि “मैं जाट हूं और जाट जमीन से प्यार करता है. अपने खेतों से प्यार करता है. मेरा वक्त लोनावला में अपने फार्महाउस पर ही बितता है. मैं खेती करके खुश हूं. अपना मकसद ऑर्गेनिक खेती करना का ही रहता है.' बस यही वजह है कि परिवार से दूर धर्मेंद्र ने अपना दिल फार्महाउस में लगा लिया है.

धर्मेन्द्र को खेती-बारी करना है पंसद

वहीं फार्महाउस पर रहकर धर्मेन्द्र पूरी तरह से किसान हो गए हैं. वह अलग-अलग किस्मों के फलों और सब्जियों को उगाकर बेहद खुश रहते हैं. और जब उनकी मेहनत की फसल पककर तैयार होती है, तो वह खुशी से फूले नहीं समाते. अपनी वह खुशी वो कई बार अलग-अलग वीडियोज़ के ज़रिए ज़ाहिर भी करते रहते हैं. जब भी धर्मेंद्र को अपने गांव की याद सताती है वह चूल्हे पर पकी रोटी खाकर अपने बचपन के दिनों  की यादें ताज़ा कर लेते हैं. उनके फार्महाउस पर वो तमाम आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं जो शहरों में सेलेब्रिटीज़ के घरों में होती हैं.

ये भी पढे़ं- Tiku Talsania को हार्ट अटैक नहीं बल्कि हुआ ब्रेन स्ट्रोक, एक्टर की हालत गंभीर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Hema Malini Sunny Deol latest entertainment news Dharmendra हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Actor Dharmendra Dharmendra family dharmendra farm house
Advertisment