Tiku Talsania को हार्ट अटैक नहीं बल्कि हुआ ब्रेन स्ट्रोक, एक्टर की हालत गंभीर

Tiku Talsania Heart Attack: हाल ही में मनोरंजन जगत के एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि एक मशहूर एक्टर को दिल का दौरा पड़ा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आनन-फानन में एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Tiku Talsania Heart Attack: हाल ही में मनोरंजन जगत के एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि एक मशहूर एक्टर को दिल का दौरा पड़ा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आनन-फानन में एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-11T131535.556

मशहूर एक्टर को आया हार्ट अटैक

Tiku Talsania Heart Attack: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया ( Tiku Talsania) को हार्ट अटैक आया है. एक्टर की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल डाॅक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है और उनकी तबीयत बिगड़ने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.बता दें कि टीकू 70 साल के हैं. ऐसे में उनकी गंभीर हालत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. हर कोई उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है. 

हार्ट अटाक नहीं बल्कि एक्टर को हुआ ब्रेन स्ट्रोक

Advertisment

इसी बीच अब हाल ही में टीकू को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उन्हें  हार्ट अटैक नहीं बल्कि ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकरी एक्टर के परिवार वालों ने दी है. परिवार ने कहा कि 10 जनवरी 2025 (शुक्रवार) की शाम करीब 8 बजे टीकू एक फिल्म की स्क्रीनिंग देखने गए थे, वहीं उनकी तबियत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें फौरन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल एक्टर की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. परिवार वालों ने फैंस से उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करने कि गुजारिश की है.

कौन हैं टीकू तलसानिया?

टीकू तलसानिया को आप में से कुछ लोग 'हंगामा' फिल्म में निभाए किरदार से जानते होंगे. इस फिल्म में उनकी काॅमेडी ने हर किसी को काफी एंटरटेन किया था. हाल ही में टीकू तलसानिया राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने राजकुमार राव के पिता का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भी टीकू के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

जानिए टीकू के बारे मेंं

टीकू तलसानिया ने 1984 में आए पॉपुलर शो 'ये जो है जिंदगी' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. वहीं 1986 में फिल्म 'प्यार के दो पल' के साथ उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. टीकू तलसानिया को फैंस कॉमिक रोल्स में सबसे ज्यादा पंसद करते हैं. उनकी कॉमेडी का स्टाइल और टाइमिंग दोनों ही कमाल की है. उनकी डायलॉग डिलीवरी ही दर्शकों को हंसाने के लिए काफी है.टीकू की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा रोहन तलसानिया और बेटी शिखा तलसानिया. रोहन, म्यूजिक कम्पोजर हैं और बेटी शिखा ने अपने पिता की तरह एक्टिंग को बतार करियर चुना है. शिखा बाॅलीवुड में एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'वीरे दी वेडिंग', 'कुली न. 1' और 'आई हेट लव स्टोरीज' में देखा जा चुका है.  

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में ये सिंगर्स अपने सुरों से बांधेंगे समां, 'शंकर' करेंगे शुभारंभ, तो इन दिग्गज गायकों की भी आवाज करेगी भक्तिमय

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें टीकू तलसानिया हार्ट अटैक टीकू तलसानिया हेल्थ अपडेट टीकू तलसानिया फिल्में Tiku Talsania heart attack Tiku Talsania
Advertisment