'चुड़ैल जैसी क्यों लग रही', नई-नवेली दुल्हन हिना खान शादी के बाद पहली बार हुईं स्पाॅट, तो लुक देख लोगों ने किया ट्रोल

Hina Khan Latest Video: शादी के ठीक एक दिन बाद हिना खान मुंबई में घर से बाहर स्पॉट हुई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस का लुक देख हर कोई हैरान रह गया.

Hina Khan Latest Video: शादी के ठीक एक दिन बाद हिना खान मुंबई में घर से बाहर स्पॉट हुई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस का लुक देख हर कोई हैरान रह गया.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-05T155419.557

शादी के बाद पहली बार दिखीं हिना

Hina Khan Latest Video: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान ने बीते दिनों 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली है. इन दिनों हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अचानक से राॅकी संग शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो हर कोई हैरान रह गया. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें किसी ड्रिमी वेडिंग से कम नहीं लग रही हैं. वहीं अपनी शादी के खास मौके पर ह‍िना खान टीशू सिल्‍क की खूबसूरत साड़ी पहने किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं दिख रही थीं.

Advertisment

शादी के बाद पहली बार दिखीं हिना

वहीं शादी के बाद हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में घर से बाहर स्पॉट हुई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस दौरान नई-नवेली दुल्हन हिना खान का लुक देख हर कोई हैरान रह गया. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं. तो वहीं हिना खान के हाथों और पैरों पर मेहंदी भी लगी दिखी. लेकिन इस दौरान हिना के लुक से ज्यादा उनके मेकअप ने लोगों को ध्यान खींचा. 

एक्ट्रेस के लुक को लोगों ने किया हैरान 

दरअसल, वायरल वीडियो में एक्ट्रेस का मेकअप काफी बोल्ड दिखा. तो वहीं उनके आइब्रो काफी हाइलाइटेड दिखें., जिसे देख लोगों ने उनकी तुलना विच से कर दी. तो वहीं कुछ लोगों को एक्ट्रेस का विग पसंद नहीं आया. एक यूजर ने हिना के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'उसकी भौहें चुड़ैल जैसी क्यों हैं?', वहीं एक ने लिखा- 'अजीब भौंहें- अजीब रंग का विग', एक ने लिखा- 'खराब तरीके से पहना गया विग ध्यान देने योग्य हो सकता है और यह स्पष्ट कर सकता है कि यह प्राकृतिक बाल नहीं हैं,' इसी तरह से तमाम फैंस कमेंट कर एक्ट्रेस को उनके इस लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद बनाया कई मर्दों संग संबंध, पति के सामने खुली पोल तो प्रेमी से करवा दी हत्या, फिल्म की कहानी कर देगी रोंगटे खड़े

Entertainment News in Hindi Viral Video latest entertainment news Hina Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें hina khan fashion Breast cancer patient Hina Khan hina khan boyfriend rocky jaiswal hina khan marriage
      
Advertisment