शादी के बाद बनाया कई मर्दों संग संबंध, पति के सामने खुली पोल तो प्रेमी से करवा दी हत्या, फिल्म की कहानी कर देगी रोंगटे खड़े

A Widows Game: सच्ची क्राइम घटना पर आधारित फिल्म ‘ए विडोज़ गेम’ इस वक्त ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म में एक ऐसी हसीना की कहानी दिखाई गई है जिसके तीन प्रेमी होते हैं. वहीं एक प्रेमी के साथ मिलकर हसीना अपने ही पति को मौत के घाट उतरवा देती है.

A Widows Game: सच्ची क्राइम घटना पर आधारित फिल्म ‘ए विडोज़ गेम’ इस वक्त ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म में एक ऐसी हसीना की कहानी दिखाई गई है जिसके तीन प्रेमी होते हैं. वहीं एक प्रेमी के साथ मिलकर हसीना अपने ही पति को मौत के घाट उतरवा देती है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-05T135955.144

कमाल की है ये क्राइम थ्रिलर फिल्म

A Widows Game: इन दिनों आए पति-पत्नी के मर्डर मिस्ट्री की खबरें सामने आती रहती है. पति ने पत्नी कि हत्या कर दी. तो पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतरवा दिया. आए दिन इस तरह की खबर देखने और पढ़ने को मिल ही जाती है. इसी बीच हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सच्ची घटना पर आधारित है. इस  फिल्म में एक ऐसी हसीना की कहानी दिखाई गई है जिसके तीन प्रेमी होते हैं. वहीं एक प्रेमी के साथ मिलकर हसीना अपने ही पति को मौत के घाट उतरवा देती है. 

Advertisment

कमाल की है ये क्राइम थ्रिलर फिल्म

हम बात कर रहे हैं स्पेनिश क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘ए विडोज़ गेम (A Widow’s Game)' की, जो मैरिटियल अफेयर और चीटिंग की गहरी परतों को उजागर करती है. इस फिल्म में मासूम और हसीन सी दिखने वाली एक युवती का असली चेहरा जब सबसे सामने आता है, तो हर किसी की सांसें थम सी जाती हैं. किसी के लिए भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि एक मासूम सी दिखने वाली युवती कैसे इतने बड़े अपराध की योजना को अंजाम दे सकती है. 

पति की हत्या की रचती है साजिश

दरअसल, ‘ए विडोज़ गेम' फिल्म की कहानी 8 साल पहले स्पेन के वालेंसिया में ब्लैक विडो ऑफ पट्रैक्स के नाम से मशहूर एक मर्डर केस पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी एक हसीना और उसके तीन दीवानों के इधर-उधर घूमती है. नायिका एक नर्स मारिया जेसूस मोरेनो कैंटो (माजे) के किरदार में है जो अपने पति एंटोनियो नवारो सेर्डान की हत्या की साजिश रचती है. शादी से पहले उसके प्रेम संबंध थे, जिसके साथ वो शादी के बाद भी संबंध में रहती है. 

हैरान कर देगी फिल्म की कहानी

हालांकि उसकी इस करतूतों की भनक उसके पति को लग गई, जिसके बाद दोनों में काफी विवाद होता है. इस घटना के बाद मारिया अपने पति से माफी मांगती है. पति तो उसे माफ कर देता है, लेकिन इसके बाद वो अपने पति के खिलाफ दिल में रंजिश रखने लगती है. इसके आगे की कहानी काफी दिलचस्प और हैरान कर देने वाली है. बता दें कि 'ए विडोज़ गेम' इस समय नेटफ्लिक्स पर नंबर वन ट्रेंड कर रही है. इसे 15.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये  24 देशो में ट्रेंड कर रही है. दर्शकों को यह जानकर हैरानी हो सकती है कि यह फिल्म स्पेन के इतिहास के सबसे चौंकाने वाले सच्चे अपराधों में से एक से इंस्पायर है.

ये भी पढ़ें- 'वो चाहते थे मैं पैरों में पड़ी रहूं', डिंपल कपाड़िया नहीं इस एक्ट्रेस के प्यार में लट्टू थे राजेश खन्ना, हसीना ने लगाया था ये आरोप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news netflix Trending OTT Suspense Thriller Movie Suspense Thriller Film on OTT True Story Behind Netflix A Widows Game A Widows Game
      
Advertisment