'वो चाहते थे मैं पैरों में पड़ी रहूं', डिंपल कपाड़िया नहीं इस एक्ट्रेस के प्यार में लट्टू थे राजेश खन्ना, हसीना ने लगाया था ये आरोप

Rajesh Khanna And Anju Mahendru Love Story: हम आपको इस खबर में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना की लाइफ से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा.

Rajesh Khanna And Anju Mahendru Love Story: हम आपको इस खबर में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना की लाइफ से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Rajesh Khanna was madly love with anju mahendru not Dimple Kapadia actress these allegation on actor

Rajesh Khanna And Anju Mahendru Love Story

Rajesh Khanna And Anju Mahendru Love Story: कई फैंस ऐसे होते हैं जो सेलिब्रिटीज की असल जिंदगी को जानना चाहते हैं. वहीं उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में काफी कुछ जानने को भी मिलता है, लेकिन पुराने दौर में अपने फेवरेट स्टार की पर्सनल लाइफ की झलक पाना थोड़ा मुश्किल होता था. इसी बीच हम भी आपको इस खबर में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना की लाइफ से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा. तो चलिए फिर बिना देर किए आपको बताते हैं ये किस्सा...

Advertisment

सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ रिश्ता

फिल्म और टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. जी हां, अंजू ने एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग में भी अपनी पहचान बनाई है. फिल्मों से लेकर टेलीविजन तक उन्होंने एक लंबा और शानदार करियर जिया है. लेकिन उनके जीवन में सबसे ज्यादा चर्चा उस रिश्ते की हुई, जो उन्होंने भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ शेयर किया.

राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की प्रेम कहानी

अंजू महेंद्रू और राजेश खन्ना के रिश्ते ने कभी फिल्मी दुनिया की सुर्खियों में जगह बनाई थी. दोनों का प्यार गहराई से भरा हुआ था. राजेश खन्ना, जिन्हें प्यार से ‘काका’ कहा जाता था, अंजू के लिए बेहद पजेसिव थे. ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों ने करीब 7 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में साथ समय बिताया, लेकिन फिर भी ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया.

राजेश खन्ना ने अंजू से बेहद प्यार किया. उन्होंने उनके लिए एक आलीशान बंगला भी खरीदा था. लेकिन जहां एक ओर एक्टर चाहते थे कि अंजू बाकी लड़कियों की तरह उनके पैरों में गिरें, वहीं अंजू उन्हें बतौर 'जतिन' या 'जस्टिन' देखती थीं. एक इंसान के रूप में, न कि सुपरस्टार के रूप में.

क्यों नहीं हो सकी दोनों की शादी?

1973 में दिए एक इंटरव्यू में अंजू महेंद्रू ने खुलकर बताया था कि उनके रिश्ते में क्यों दरार आई. उन्होंने कहा था, 'मैं उनसे प्यार करती थी. लेकिन मैं उनके पैरों में नहीं गिर सकती थी.' अंजू के अनुसार, राजेश खन्ना बहुत रूढ़िवादी थे. वो नहीं चाहते थे कि अंजू फिल्मों में काम करें. यहां तक कि स्कर्ट पहनने या साड़ी पहनने पर भी वो उन्हें टोकते थे. उनके इस स्वभाव के कारण अंजू को कई फिल्में छोड़नी पड़ीं, जिनमें उन्हें अच्छी फीस मिल रही थी.

इसके साथ ही एक और खास वजह ये भी थी कि जब राजेश खन्ना ने अंजू को शादी के लिए प्रपोज किया, तो अंजू ने उन्हें थोड़ा इंतज़ार करने को कहा क्योंकि वो उस समय अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं. लेकिन एक्टर के परिवार, खासकर उनकी मां का दबाव था कि वह जल्दी शादी करें.

ब्रेकअप और नई राहें

अंजू से ब्रेकअप के एक साल बाद ही, 1973 में राजेश खन्ना ने उस समय की एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली, जो उम्र में उनसे 15 साल छोटी थीं. वहीं अंजू ने एक्टर अमजद खान के भाई इम्तियाज खान से शादी की, जो ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी. 1979 में दोनों का तलाक हो गया और इसके बाद अंजू ने कभी दोबारा शादी नहीं की.

आखिरी सफर तक का साथ

हालांकि अंजू और राजेश खन्ना की राहें अलग हो गई थीं, लेकिन जिंदगी के अंतिम वर्षों में राजेश खन्ना फिर से अंजू के करीब आ गए. फिल्ममेकर महेश भट्ट ने बताया था कि जब काका अपनी बीमारी से जूझ रहे थे, तब अंजू ही थीं जो उनका सबसे बड़ा सहारा बनीं. वह उनकी दवाइयों का ध्यान रखती थीं, उन्हें अस्पताल ले जाती थीं और उनके साथ हर मुश्किल वक्त में खड़ी रहीं. 2012 में जब राजेश खन्ना का निधन हुआ, तो उनकी अंतिम सांसों के दौरान अंजू महेंद्रू का ही हाथ उनके हाथ में था. यही नहीं, वो उनके अंतिम सफर में भी चुपचाप लेकिन मजबूती से उनके साथ थीं.

अब कहां हैं अंजू महेंद्रू?

वहीं आज भी अंजू महेंद्रू एक्टिंग से जुड़ी हुई हैं, हालांकि वो फिल्मों से दूर हैं. उन्होंने अपना फोकस टेलीविजन पर रखा है. वह आखिरी बार 2018 में स्टार प्लस के टीवी शो 'रिश्तों का चक्रव्यूह' में नजर आई थीं. 

ये भी पढ़ें: क्या है ADHD डिसऑर्डर? जिससे जूझ रहे 'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्टर, खुद किया खुलासा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Rajesh Khanna Rajesh khanna affairs Anju Mahendru Rajesh Khanna And Anju Mahendru Love Story rajesh khanna anju mahendru relationship
      
Advertisment