गुजरात : दवाओं की अवैध बिक्री रोकने के लिए प्रदेशव्यापी जांच अभियान
घरेलू क्रिकेट में ये क्या हो रहा है? पृथ्वी शॉ के बाद एक और खिलाड़ी ने छोड़ी टीम
विंबलडन 2025: सैमसोनोवा को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचीं इगा स्वियातेक
पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी के जरिए किसानों की जमीन लूटने की साजिश: तरुण चुघ
रविशंकर प्रसाद का विपक्ष से सवाल, जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है तो फिर सड़कों पर क्यों उतरे?
एनआईए ने तहव्वुर राणा के खिलाफ पहला पूरक आरोप पत्र किया दाखिल
दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग
जिनके पास कुछ नहीं, उनके पास संविधान की गारंटी : पीएम मोदी
बिहार : वैशाली में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित

आखिर क्यों होती हैं Salman Khan की फिल्में फ्लॉप? इस एक्टर ने बताई वजह

Salman Khan Flop Films: हाल ही में बॉलीवुड के इस एक्टर ने ये खुलासा किया है कि आखिर किस वजह से सलमान खान की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं.

Salman Khan Flop Films: हाल ही में बॉलीवुड के इस एक्टर ने ये खुलासा किया है कि आखिर किस वजह से सलमान खान की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
why do Salman Khan flop films shehzad khan told the reason.....

Salman Khan Flop Films

Salman Khan Flop Films: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फैंस बेहद प्यार करते हैं. तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उन्हें हर रोज किसी न बात को लेकर ट्रोल करते रहते हैं. फिर चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में हो या फिर उनकी फ्लॉप फिल्मों के बारे में हो. ऐसे में बॉलीवुड के एक एक्टर ने सलमान खान का सपोर्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने भाईजान की असफलता पर भी बात की है. आइए हम आपको बताते हैं एक्टर ने सलमान खान को लेकर क्या कुछ कहा? 

Advertisment

सलमान खान को लेकर बोले शहजाद खान

दरअसल, बॉलीवुड के जाने माने एक्टर शहजाद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान की दरियादिली के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने सलमान की हाल की फिल्मों की असफलता पर बात की और बताया कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है. शहजाद ने सलमान खान को अपना पुराना दोस्त कहा और उन लोगों को जवाब दिया जो सलमान की फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद उन्हें लेकर सवाल उठा रहे हैं.

'टाइगर जिंदा है और टाइगर जिंदा रहेगा'

शहजाद खान ने कहा, 'ये सब बेकार की बातें हैं. हां, उनकी कुछ फिल्में नहीं चली हैं, लेकिन सलमान खान कभी खत्म हो हो सकते. जब तक ऊपर वाला नहीं बुलाएगा, वो काम करते रहेंगे. उनका कोई दूसरा नहीं हो सकता.' इसके आगे एक्टर ने कहा, 'टाइगर जिंदा है और टाइगर जिंदा रहेगा. उनकी आने वाली फिल्में हिट होंगी. जो लोग यूट्यूब पर उनके खिलाफ बोलकर अपने चैनल चला रहे हैं, उन्हें सीरियस लेने की जरूरत नहीं हैं.' 

क्यों नहीं चल पातीं फिल्में?

इसके बाद शहजाद ने कहा, 'उनकी फिल्में इसलिए नहीं चल पातीं क्योंकि वह अपने उन दोस्तों को मौका देते हैं जिनके पास काम नहीं होता. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन एक एक्टर को उन्होंने सिकंदर फिल्म में काम दिया, क्योंकि उसने कहा था, 'भाई, मेरे पास काम नहीं है.’ सलमान ने बस इतना कहा, 'फिल्म कर ले.’ वो ऐसे इंसान हैं जो बिना किसी स्वार्थ के मदद करते हैं. उन्हें इसके बदले में कुछ नहीं चाहिए होता. वो मानते हैं कि सब कुछ ऊपर वाला देता है. उन्होंने कभी लालच में कुछ नहीं किया.'

ये भी पढ़ें: राज कपूर के गैराज में परिवार के साथ रहता था ये करोड़पति सुपरस्टार, संघर्ष की कहानी सुन भर आएंगी आंखें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Salman Khan News Salman Khan News Today Salman Khan flop films salmna khan films Salman Khan news in hindi Actor Shehzad Khan
      
Advertisment