राज कपूर के गैराज में परिवार के साथ रहता था ये करोड़पति सुपरस्टार, संघर्ष की कहानी सुन भर आएंगी आंखें

Actor family lived in raj kapoor garage: अनिल कपूर के परिवार पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मां के निधन से हर कोई गमगीन है. इसी बीच हम आपको इस परिवार के उन संघर्ष के दिनों के बारे में बताएंगे, जब उन्हें राज कपूर के गैराज में गुजारा करना पड़ा था.

Actor family lived in raj kapoor garage: अनिल कपूर के परिवार पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मां के निधन से हर कोई गमगीन है. इसी बीच हम आपको इस परिवार के उन संघर्ष के दिनों के बारे में बताएंगे, जब उन्हें राज कपूर के गैराज में गुजारा करना पड़ा था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-03-May-2025-12-43-PM-3087

Actor family lived in raj kapoor garage: अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का शुक्रवार, 2 मई को मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 90 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके जाने से पूरे परिवार में शोक का माहौल है. वहीं उनके जाने से उनके बेटे अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय की मानो दुनिया ही उजड़ गई हो. 

Advertisment

अनिल कपूर की मां ने किया काफी संघर्ष

निर्मल कपूर न केवल एक मां थीं, बल्कि कपूर परिवार की वह मातृशक्ति थीं, जिन्होंने गरीबी के कठिन दिनों में 4 बच्चों का पालन-पोषण कर उन्हें इस लायक बनाया है कि आज वह अपने-अपने फील्ड में अपने काम से खूब पैसा और शोहरत कमा रहे हैं अनिल और बोनी ने कई मौकों पर अपनी मां के संघर्ष और उनके द्वारा सिखाए गईं बातों का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि कैसे एस समय पर उनके पिता सुरेंद्र कपूर के पास मुंबई में रहने के लिए घर भी नहीं था, जिसके बाद उन्हें राज कपूर के गैराज में परिवार के साथ रहना पड़ा था. 

राज कपूर के गैराज में रहते था पूरा परिवार

बता दें कि अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर फिल्म प्रोड्यूसर थे. सुरेंद्र कपूर बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली माने जाने वाले दिग्गज पृथ्वीराज कपूर के चचेरे भाई थे. वैसे तो सुरेंद्र कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे. लेकिन वो हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाना चाहते थे, जिसके कारण वह परिवार के साथ मुंबई चले आए. लेकिन शुरूआती दौर में मुंबई में रहने के लिए  सुरेंद्र कपूर को काफी संघर्ष करना पड़ा. उनकी आर्थिक स्थिति उस दौरान इतनी खराब थी कि उनके पास मुंबई में घर लेने तक के पैसे नहीं थे, जिसके बाद उन्हें  राज कपूर के गैराज में परिवार के साथ रहना पड़ा. 

गरीबी के दिनों में की 4 बच्चों की ऐसी परवरिश 

अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि वह अपने परिवार के साथ राज कपूर के गैराज में रह चुके हैं, जो  कोई आलीशान जगह नहीं थी. उसमें न पंखा था, न रोशनी की ठीक व्यवस्था. लेकिनउस वक्त उनके हालात ऐसे थे कि वो भी उनके लिए किसी महल से कम नहीं था. उनकी मां उस वक्त पूरे परिवार को संभालने में लगी रहती थीं – बच्चों की परवरिश, खाना, और घर का बाकी काम, सब कुछ वह बिना किसी शिकायत के करती थीं.

आज परिवार जीता है लग्जरी लाइफ

लेकिन, अनिल कपूर का परिवार यहां ज्यादा दिनों तक नहीं टिका और इसके बाद एक चॉल में शिफ्ट हो गए. हालांकि उन्हें यहां ज्यादा समय तक नहीं रहना पड़ा. बाद में  सुरेंद्र कपूर की मेहनत और लगन की वजह से उनके परिवार को अच्छी जिंदगी नसीब हुई. इसमें राजेश खन्ना ने भी उनकी काफी मदद की. आज सुरेंद्र कपूर और निर्मल कपूर के संघर्ष की हा नतीजा है कि आज उनका परिवार एक खुशहाल जिंदगी जीने के साथ-साथ काफी लग्जरी लाइफ भी जा रहा है.  

ये भी पढ़ें- मां निर्मल कपूर को अंतिम विदाई देने इस हाल में पहुंचे अनिल, बोनी, संजय... तीनों भाईयों का दर्द देख सबकी आंखें हुईं नम

Entertainment News in Hindi Anil Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news Raj kapoor Raj Kapoor garage anil kapoor lived in garage Anil Kapoor Mother Nirmal Kapoor Passed away Nirmal kapoor funeral
      
Advertisment