'दूसरी औरत के साथ बच्चा पैदा करने दो', औलाद की चाहत में इस दिग्गज एक्टर ने तोड़ दिया था रिश्ता

Actor ended relation with madhubala: ग्लैमर इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिनके रिश्ते का अंत बेहद दर्दनाक रहा है. हम आपको आज एक ऐसी ही मशहूर जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका रिश्ता औलाद की चाहत में हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया.

Actor ended relation with madhubala: ग्लैमर इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिनके रिश्ते का अंत बेहद दर्दनाक रहा है. हम आपको आज एक ऐसी ही मशहूर जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका रिश्ता औलाद की चाहत में हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-23T121628.765

इस एक्टर ने औलाद की चाहत में मधुबाला से रिश्ता तोड़ की दूसरी औरत से शादी

Actor ended relation with madhubala: बाॅलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो प्रेम कहानियों की कमी नहीं. रुपहले पर्दे पर प्यार करते-करते कितने ही जोड़े सच में प्यार कर बैठें. लेकिन उनमें से कुछ ही शादी के बंधन में बंधकर जीवनसाथी बन सके, जबकि कुछ की प्रेम कहानियां कुछ दूर तक चलकर दम तोड़ गईं. इनमें से कुछ लोग ऐसे भी रहे जो चाहे शादी करके एक नहीं हो सके. लेकिन उसके बावजूद उनकी प्रेम गाथा अमर हो गई.

Advertisment

कौन है वो कपल ?

ऐसे ही दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी भी थी, जो वक्त की परतें बरसों-बरसों तक धुंधला नहीं कर सकेंगी. ये तो आप सब जानते हैं कि दिलीप कुमार और मधुबाला दोनों एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे, मगर ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका. मधुबाला ने जहां किशोर कुमार से शादी की थी वहीं दिलीप कुमार ने सायरा बानो संग निकाह किया. मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता क्यों टूटा इस बारे में कई बातें कही गईं, लेकिन दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने दोनों के रिश्ता टूटने के पीछे की जो असल वजह बताई वह चौंकाने वाली थी.  

क्यों अधूरी रह गई दोनों की प्रेम कहानी?

मधुबाला और दिलीप कुमार की ऑनस्क्रीन जोड़ी सुपरहिट थी. दोनों ने साथ में “मुग़ल-ए-आज़म” सहित कई फिल्मों मे काम किया है. इन दोनों की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक मानी जाती है. एक्ट्रेस की बहन ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि अगर बी.आर. चोपड़ा के खिलाफ कोई कोर्ट केस नहीं होता तो वे शादी कर लेते. लेकिन इस केस ने उनका रिश्ता तोड़ दिया. लेकिन एक्ट्रेस मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इसलिए अलग हो गए क्योंकि मधुबाला कभी मां नहीं बन सकती थीं. 

मुमताज ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

जी हां,  मुमताज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 'मधुबाला ने दिलीप कुमार से ब्रेकअप नहीं किया. वह दिलीप कुमार थे, जिन्होंने अलग होने का फैसला किया क्योंकि वह कभी मां नहीं बन सकती थी.  मुमताज ने कहा कि मधुबाला ने खुद उन्हें यह बताया था कि दिलीप कुमार ने औलाद की चाहत में मधुबाला से रिश्ता तोड़ा था. मुमताज ने कहा- मैं उनसे मिलने जाती थी और वह बिल्कुल भी ठीक नहीं थीं तब. वह कहती थी, ‘अगर मैंने अपनी जिंदगी में किसी से प्यार किया है, तो वह यूसुफ़ है. लेकिन जब उसे पता चला कि मैं बच्चे पैदा नहीं कर सकती. ....’ वह उन्हें यूसुफ ही कहती थीं. डॉक्टर ने कहा था कि बेबी कंसीव करने में उनकी जान जा सकती है, क्योंकि उन्हें हार्ट प्रॉब्लम थी.'

दूसरी औरत से नहीं हुई कोई औलाद

मुमताज़ ने यह भी कहा कि 'मैं युसूफ साहब को भी दोष नहीं देती क्योंकि हर मर्द यही चाहता है कि हमारी कोई औलाद हो और मधुबाला को औलाद हो नहीं सकती थी. तो उन्हें शायद मोहब्बत करने के लिए ये सोचा कि, 'मुझे दूसरी औरत के साथ कोशिश करने दो और एक बच्चा पैदा करने दो.' लेकिन, अफसोस इस बात का है कि उसके बावज़ूद भी दिलीप कुमार को कई औलाद नहीं हुई.' सायरा बानो भी मां नहीं बन सकी और ताउम्र दिलीप कुमार की औलाद पाने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी.  

ये भी पढ़ें- 'हमारे बीच के अटूट बंधन है', अदनान सामी ने भारत में बैठकर पाकिस्तान में किसको भेजा ये मैसेज?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi dilip-kumar latest entertainment news Mumtaz Madhubala Dilip Kumar madhubala dilip kumar madhubala controversy Mumtaz reveals dilip kumar madhubala breakup dilip kumar madhubala love story
      
Advertisment