'हमारे बीच के अटूट बंधन है', अदनान सामी ने भारत में बैठकर पाकिस्तान में किसको भेजा ये मैसेज?

Adnan Sami viral post: पाकिस्तान से भारत आकर बसे मशहूर गायक अदनान सामी इस वक्त अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में है. इस पोस्ट में उन्होंने पाकिस्तान में एक मैसेज भेजा है, जिसको लेकर वह चर्चा में आ गए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-23T114505.366

अदनान सामी ने पाकिस्तान में किसको भेजा मैसेज?

Adnan Sami viral post: बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी इंग्लैंड में पैदा हुए थे और उनके पास पाकिस्तान की नागरिकता थी. लेकिन अब सिंगर कई सालों से भारत में ही काम कर रहे थे, जिसके बाद साल 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई थी. वहीं पाकिस्तान से भारत आकर बसे अदनान सामी भारत के लिए अपना प्यार साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. उन्हें अक्सर पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान और पाकिस्तान की सेना की खिल्ली उड़ाते हुआ देखा जाता है. लेकिन अब हाल ही में सिंगर एक बार फिर अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए है, जो उन्होंने सीमा पार किसी खास शख्स के लिए शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने पाकिस्तान में रह रहे अपने किसी खास को खून के रिश्ते की याद दिलाई है.

Advertisment

अदनान सामी ने पाकिस्तान में किसको भेजा मैसेज?

दरअसल, अदनान सामी ने ये पोस्ट अपने बड़े बेटे अज़ान सामी के लिए शेयर किया है, जो पाकिस्तान में रहते हैं. अजान भी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक म्यूज़िक कंपोजर हैं. सिंगर कई साल भारत में भी अपने पिता के साथ रहते थे. लेकिन अब वह पाकिस्तान में हैं. अजान सामी ने अपने गानों से खूब दौलत-शोहरत कमाए हैं. वहीं वह कभी फेमस गाने की वजह से तो कभी अपने बयान की वजह से, हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. बीते दिनों अजान का बर्थडे था. ऐसे में इस खास मौके पर सिंगर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने बेटे अजान सामी खान को खून का रिश्ता याद दिलाया. 

पोस्ट में किया खून के रिश्ते का जिक्र

उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'मेरे बहुत ही खास बेटे अजान को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आज जब मैं तुम्हारी जिंदगी का एक और साल देख रहा हूं, मेरा दिल तुम्हारे कलाकार और संगीतकार बनने पर गर्व से भर गया है'सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि तुम इंसान के तौर पर कितने अच्छे बनते जा रहे हो. हालांकि शारीरिक रूप से दूरी हमें अलग करती है, लेकिन मेरे दिल में तुम्हारी मौजूदगी अटूट है. मैं तुम्हारी प्रतिभा, समर्पण और लचीलेपन से लगातार चकित हूं. यह तथ्य कि तुमने अलग होने के बावजूद इस छोटे से समय में इतना कुछ हासिल किया है, हमारे बीच के अटूट बंधन को और मजबूत करता है - खून वास्तव में पानी से गाढ़ा होता है.'

जेबा बख्तियार से की थी पहली शादी

अदनान ने आगे लिखा- 'तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारी ही तरह रोशन और खूबसूरत हो.मैं दुआ करता हूं कि तुम अपने सपनों को पूरा करो, अपनी रोशनी दुनिया तक पहुंचाओ और अपनी एक अलग पहचान बनाओ. मैं तुमसे शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं.जन्मदिन मुबारक हो, मेरे बच्चे!' बता दें कि अदनान सामी ने जेबा बख्तियार से 1993 में शादी की थी. इस शादी से उनका बेटा अजान सामी खान हुआ. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों का 1996 में तलाक हो गया. तलाक के बाद अदनान जहां भारत आ गए तो वहीं अजान अपनी मां के साथ पाकिस्तान में ही रहते हैं.

तीसरी शादी से है सिंगर को एक बेटी

वहीं जेबा बख्तियार से तलाक लेने के बाद अदनान ने 2001 में दुबई की रहने वाली सबा गलादरी से शादी की. लेकिन यह शादी भी ज्यादा समय नहीं चली. इसके बाद 2010 में उन्होंने रोया सामी खान से शादी की, जो एक रिटायर्ड डिप्लोमैट की बेटी हैं. रोया से सिंदर को एक बेटी है, जिसका नाम मदीना सामी खान है.

ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन ने कान्स में की ऐश्वर्या राय संग ट्वीनिंग, मां की तरह अदाएं दिखाकर लूट ली महफिल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें adnan sami latest news adnan sami instagram post adnan sami asim munir Adnan Sami Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment