आराध्या बच्चन ने कान्स में की ऐश्वर्या राय संग ट्वीनिंग, मां की तरह अदाएं दिखाकर लूट ली महफिल

Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look: ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने 78वें Cannes Film Festival के रेड कार्पेट पर पहले दिन राॅयल सुहागन लुक के बाद दूसरे दिन ‘मॉर्डन बहू’ के अवतार से हर किसी का दिल जीत लिया.

Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look: ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने 78वें Cannes Film Festival के रेड कार्पेट पर पहले दिन राॅयल सुहागन लुक के बाद दूसरे दिन ‘मॉर्डन बहू’ के अवतार से हर किसी का दिल जीत लिया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-23-May-2025-10-21-AM-7607

‘मॉर्डन बहू’ अवतार में छाईं ऐश्वर्या

Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look: कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने एंट्री लेते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. उनके पहले ही लुक ने लोगों को दीवाना बना दिया है. ऐश्वर्या 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के ल‍िए फैशन ड‍िजाइनर मनीष मल्होत्रा की ivory रंग कि बनारसी हैंडलूम साड़ी में दिखी थीं. उनके लुक को देख हर किसी की नजरें हसीना पर ही टिक गई. ऐश्वर्या इस लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. वहीं इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने 2 चुटकी सिंदूर लगाकर ‘देसी अवतार’ में हर किसी का दिल जीत लिया. 

Advertisment

‘मॉर्डन बहू’ अवतार में छाईं ऐश्वर्या

वहीं पहले लुक के बाद ऐश्वर्या ने अपने दूसरे लुक के साथ भी रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए. दूसरे लुक में वो ‘मॉर्डन बहू’ के अवतार में नजर आईं. ऐश का ये लुक भी देखकर फैंस फिदा हो गए. बता दें कि ऐश्वर्या ने अपने दूसरे लुक के लिए डिजाइनर गौरव गुप्ता के ड्रेस को चुना. उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन केरी किया था, जिसपर भारी एंब्रॉइडरी की गई थी. वहीं ऑफ शोल्डर गाउन के साथ ऐश्वर्या ने लॉन्ग कैप ली थी, जिस पर संस्कृत में मंत्र लिखा हुआ था. ये श्लोक भगवद् गीता से लिया गया था. इसमें लिखा था, 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि', जिसका अर्थ है- 'कर्म करते जाओ फल की इच्छा न करो.' 

आराध्या की अदाओं ने भी खींचा ध्यान

ऐश्वर्या कान्स के दूसरे लुक में भी काफी स्टाइलिश दिख रहा थीं. इस लुक को ऐश्वर्या ने  मिनिमल ज्वेलरी, बोल्ड रेड लिपस्टिक और बालों को वेवी करके पूरा किया था. अपने इस लुक से भी  ऐश्वर्या ने हर किसी का दिल जीत लिया. वहीं ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी ग्लैमरस स्टाइल में नजर आईं.  ऐश्वर्या रेड कार्पेट की तरफ जाते समय बेटी आराध्या बच्चन का हाथ पकड़े नजर आई. हालांकि, आराध्या ने अपनी मां के साथ रेड कार्पेट पर कदम नहीं रखा, लेकिन इस दौरान मां-बेटी की बॉन्डिंग ने कई लोगों का ध्यान खींचा. वहीं इस दौरान आराध्या के लुक की बात करे तो इस एंट्री के दौरान मां की तरह ही आराध्या भी ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक पैंट्स, लॉन्ग कोट, बूट्स और हेयरबैंड के साथ अपने लुक को पूरा किया. लुक के साथ आराध्या की अदाएं भी एक्ट्रेस से कुछ कम नहीं दिखी. ऐश्वर्या के साथ-साथ उनकी बेटी का अंदाज भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt हुईं Cannes के लिए रवाना, फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस के लुक को लेकर एक्साइटेड हुए फैंस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Aaradhya Bachchan aishwarya rai cannes dress Aishwarya Rai cannes look Cannes 2025 cannes 2025 aishwarya rai Aishwarya rai Bachchan cannes second look aaradhya bachchan aishwarya rai bachchan Aishwarya rai Bachchan holds daughter aaradhya Bachchan hand
      
Advertisment